scorecardresearch
 

एरिका-शाहीर ने रीक्रिएट किया 'बसपन का प्यार' सॉन्ग, मजेदार ट्विस्ट देख लोगों की छूटी हंसी

एरिका और शाहीर ने अपने वीडियो में 'बसपन का प्यार' सॉन्ग रीक्रिएट किया है. लेकिन उन्हें अपने वीडियो को एक मजेदार ट्विस्ट भी दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में वो आमिर खान और रानी मुखर्जी के सुपरहिट सॉन्ग 'आती क्या खंडाला' को रीक्रिएट करते हैं, लेकिन अचानक से 'बसपन का प्यार' सॉन्ग बजने लगता है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख
एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एरिका-शाहीर एक साथ शो में काम कर रहे हैं
  • एरिका और शाहीर की अच्छी बॉन्डिग है
  • दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं

फेमस टीवी सीरियल्स कुछ रंग प्यार के ऐसे भी फेम स्टार्स एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. शाहीर और एरिका अक्सर ही एक दूसरे के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर एरिका ने शाहीर संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाया एरिका और शाहीर का वीडियो
एरिका और शाहीर ने अपने वीडियो में 'बसपन का प्यार' सॉन्ग रीक्रिएट किया है. लेकिन उन्हें अपने वीडियो को एक मजेदार ट्विस्ट भी दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में आमिर खान और रानी मुखर्जी के सुपरहिट सॉन्ग 'आती क्या खंडाला' को रीक्रिएट करते हैं, लेकिन अचानक से 'बसपन का प्यार' सॉन्ग बजने लगता है. गाना चेंज होते ही पीछे से उनका ऑनस्क्रीन बेटा विद्वान शर्मा उन्हें हटाकर आगे आजा जाता है और बसपन का प्यार सॉन्ग गाने लगता है. 

करण जौहर पर भड़कीं बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट, बोलीं- सिर्फ शमिता को बोलने की इजाजत

यहां देखें वीडियो

करीना की इस आदत से इम्प्रेस सास शर्मिला टैगोर, बोलीं- बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू है 

फैंस को पसंद आ रहा एरिका का वीडियो
वायरल सॉन्ग 'बसपन का प्यार' के साथ मजेदार ट्विस्ट फैंस को काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है. एरिका के इस मजेदार वीडियो को 13 घंटे के अंदर 1 लाख 66 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट समेत कई इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

ऑनसक्रीन बेटे के साथ एरिका का है खास बॉन्ड
बता दें कि शाहीर की तरह ही एरिका अपने ऑनस्क्रीन बेटे के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. एरिका अक्सर लिटिल क्यूटी संग मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं. वहीं कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो की बात करें तो खबरें हैं कि यह सीरियल जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement