25 मार्च को कपिल शर्मा ने टीवी पर दूसरी पारी शुरू की. सोनी टीवी पर उन्होंने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ वापसी की. लेकिन कॉमेडी किंग के फैंस को शो के पहले एपिसोड से निराशा हाथ लगी. उन्हें कपिल की कॉमेडी और शो का कॉन्सेप्ट इम्प्रेसिव नहीं लगा. सोशल मीडिया पर फैंस कपिल को ट्रोल कर दिल की भड़ास निकाल रहे हैं.
ट्विटर पर ढेरों ऐसे ट्वीट देखने को मिल रहे हैं जो कॉमेडी किंग के नए शो की आलोचना करते हैं. कई मीम्स, फनी वनलाइनर और तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. कुछ लोग शो को बोरिंग तो कुछ फ्लॉप बता रहे हैं.
सब्जी बेचते नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने किया ट्रोल
शायद कपिल शर्मा को भी उम्मीद नहीं होगी कि लोगों का ये रिएक्शन उन्हें देखने को मिलेगा. सिद्धू, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा की तिकड़ी भी कपिल के शो को बचा नहीं पाई.
इस बार कपिल के शो को कॉमेडी शो कहना सही नहीं होगा क्योंकि इस बार ये गेम शो के फ्लेवर में सामने आया है. लेकिन लोगों को ये कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स ने उनसे पुराने फॉर्मेट में वापस आने की गुजारिश कर डाली. लगातार सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का शिकार होने वाले कपिल की फैन फॉलोइंग में भी तेजी से गिरावट आ रही है.
कैसा है कपिल का नया शो? सिद्धू, बंपर, चंदन की तिकड़ी में कितना है दम
एक नजर डालते हैं कपिल के नए शो को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे लोगों के कमेंट्स पर....
Disappointing..... this is what we r getting in the name of comedy
RT#FamilyTimeWithKapilSharma pic.twitter.com/V4lruDl0fn
— 👐😂✌£ (@MkeetarP) March 25, 2018
Never watched such a disgusting show!!
— always somewhere (@amitvikram108) March 26, 2018
Kapil sharma to a new@low.. worst show 👎👎👎👎👎 #FamilyTimeWithKapilSharma
— Ashwini Pandey (@PandeyAshwini88) March 25, 2018
For me watching Bahubali 2 for 6th time is more entertaining than #FamilyTimeWithKapilSharma pic.twitter.com/EaqD12kdqY
— AaKanK$hA 🇮🇳 (@aakanksha_seth) March 25, 2018
Watched Family Time with Kapil Sharma yesterday, and see what happened to my eye... Really painful show it is!!
Aap meri jaisi galti mat karna😢😢😢#SuGians @WhoSunilGrover @Harshit61623545 @SunilGroverWho @KapilSharmaK9 @MADEfOrSuNiL pic.twitter.com/gExONYSZBR
— Krishnansh Sharma (@KrishnanshKS) March 26, 2018
Me watching #FamilyTimeWithKapilSharma pic.twitter.com/F3dfxwxk9m
— Bhai_Saheb (@Bhai_Saaheb) March 25, 2018