scorecardresearch
 

शादी से किया इंकार तो उड़ान फेम एक्ट्रेस पर शख्स ने किया चाकू से वार

माल्वी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कलर्स के हिट शो उड़ान में काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म होटल मिलन में भी माल्वी ने काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आई हैं. माल्वी कई सारे विज्ञापनों में दिखी हैं.

Advertisement
X
माल्वी मल्होत्रा
माल्वी मल्होत्रा

कई फिल्मों और सीरियल उड़ान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसके बाद माल्वी को अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस पर हुआ जानलेवा हमला
माल्वी पर उनके एक फेसबुक फ्रेंड ने उस वक्त चाकू से हमला किया जब उन्होंने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. ये घटना मुंबई के वर्सोवा में फिशरीज यूनिवर्सिटी रोड पर हुई. हमले के बाद शख्स ने माल्वी के चेहरे को टारगेट करने की कोशिश की. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने चेहरे को अपने हाथों से कवर कर बचाने की कोशिश की. ऐसा करते वक्त माल्वी के दाहिने और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. माल्वी को कुल 3 जगह गहरी चोट आई है. अभी वे अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. हमला करने वाले शख्स के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Candid #malvimalhotra #beyou #loveforpink 💓💓💓 PC — @sagarfilms194

A post shared by Malvi Malhotra (@malvimalhotra) on

हमलावर शख्स की पहचान कुमार महिपाल सिंह के तौर पर हुई है. वो हमले के बाद अपनी ऑडी कार में घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि अब तक हमलावर को पकड़ा नहीं जा सका है लेकिन पुलिस लगातार तफ्तीश कर रही है. जानकारी के मुताबिक महिपाल एक फिल्म प्रोड्यूसर है जिसकी दोस्ती एक्ट्रेस से फेसबुक के जरिए साल 2019 में हुई थी. मालवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि शख्स उनसे शादी करना चाहता था लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उसने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
 

FIR में मालवी ने कहा है कि वह 25 अक्टूबर को दुबई से वापस आई थीं. उन्होंने कहा कि सोमवार रात को जब वह एक कॉपी शॉप से लौट रही थीं तब उनका हमलावर से आमना सामना हुआ. वह अपनी ऑडी कार से उतरा और कहा कि वह उनसे बात करना चाहता है. जब मालवी ने बात करने से इनकार कर दिया तो उनसे चाकू से उन पर हमला कर दिया. 

हमलावर ने उनके पेट, दाईं कलाई और बाएं हाथ की उंगली को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. मालवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

माल्वी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कलर्स के हिट शो उड़ान में काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म होटल मिलन में भी माल्वी ने काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आई हैं. माल्वी कई सारे विज्ञापनों में दिखी हैं. वे Katie कॉस्मेटिक्स की ब्रैंड एंबेसडर भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement