कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड शनिवार के एपिसोड में फिल्म 'भूत पुलिस' की कास्ट नजर आने वाली है. वहीं, रविवार के एपिसोड में तीन दमदार सिंगर्स उदित नारायण, अनुराधा पोडवाल और कुमार सानू दिखाई देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दोनों ही एपिसोड के कई प्रोमोज रिलीज किए गए हैं, जिनके बारे में चर्चा हो रही है. कपिल शर्मा हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों को खूब गुदगुदाते नजर आएंगे.
प्रोमो हो रहा वायरल
लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि उदित नारायण कहते नजर आ रहे हैं कि वह घर पर केवल तौलिया पहनकर घूमते हैं. बेटे आदित्य की शादी के बाद भी उनकी यह आदत गई नहीं है. उदित कहते हैं कि किसान का बेटा हूं, आदत नहीं जाएगी. उदित के इस बयान पर कुमार सानू चुटकी लेते हुए कहते हैं कि यह किसान का बेटा है, लेकिन कभी खेत नहीं देखा, तौलिया देख लिया.
सोनी टीवी ने जो प्रोमो रिलीज किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "किसान का बेटा हूं यह कहकर उदित नारायण जी ने घर में तौलिया पहने रहने का अच्छा बहाना ढूंढ निकाला है, देखिए द कपिल शर्मा शो इस शनिवार-रविवार रात साढ़े नौ बजे, सिर्फ सोनी पर." शनिवार के एपिसोड में जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम और सैफ अली खान केंडिड बातचीत करते नजर आएंगे.
म्यूजिक इंडस्ट्री में उदित नारायण के 41 साल पूरे, बेटे ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
इस शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें सैफ अली खान महंगी शादियों के बारे में बात करते नजर आए थे. सैफ का कहना था कि उन्हें महंगी शादियों से डर लगता है, क्योंकि उनके चार बच्चे हैं, जिसके कारण उनके बैक बैलेंस पर काफी भारी मात्रा में डेंट आने वाला है. बता दें कि सैफ के दो बच्चे पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ हैं, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. वहीं, दो बच्चे करीना कपूर खान से हैं, जिनका नाम तैमूर और जहांगीर अली खान है.