बिग बॉस के घर में हॉई वोल्टेज ड्रामा होना कोई नई बात नहीं है. ये एक ऐसा रियलिटी शो है जहा कई रिश्ते बनते हैं तो कई रिश्ते टूटते भी हैं. बिग बॉस के सीजन 13 में तो ये कई बार देखने को मिला. जैसे-जैसे टाइम बीतता गया कंटेस्टेंट की सोच के साथ-साथ उनके दोस्त भी बदलते रहे. शो में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार भी परवान चढ़ा. फिर चाहे वो पारस और माहिरा हो या हो विशाल और मधुरिमा. लेकिन एक और ऐसी जोड़ी है जिसने कम समय में काफी सुर्खियां बटोर ली है. हम बात कर रहे हैं आसिम और हिमांशी की जो बिग बॉस घर के नए लव बर्ड्स हैं.
सलमान ने लगाई आसिम की क्लास
अब जब हिमांशी और आसिम के बीच नजदीकियां बढ़ ही रही है तब विकास के एक बयान से नया विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है. दरअसल विकास ने बिग बॉस के घर में शहनाज और हिमांशी को बताया था कि आसिम की एक गर्लफ्रेंड भी है. विकास की यही बात वीकेंड के वार में विवाद का मुद्दा बन गई. सलमान खान ने आसिम रियाज की अच्छे से क्लास लगाई. उन्होंने बार-बार आसिम से पूछा कि वो इस समय सिंगल हैं या उनका अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चक्कर चल रहा है. सवाल के जवाब में आसिम ने बार-बार यही बोला की ये पुरानी बात है और वो अब सिर्फ हिमांशी को चाहते हैं.
Big Boss 13: भाई उमर रियाज बोले- सिंगल है असीम, इमेज खराब करना चाहते हैं विकास गुप्ता
उमर रियाज का विकास गुप्ता पर निशाना
अब आसिम के जवाब पर सलमान खान ने तो भरोसा कर लिया लेकिन लगता है उन्ही के भाई उमर रियाज को ये विवाद ज्यादा पसंद नहीं आया. इस विवाद को इतना तूल मिलते देख वो भड़क गए हैं. उमर ने इस विवाद के लिए विकास गुप्ता को जिम्मेदार बता दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वो ट्ववीट करते हैं ' विकास ने उस लड़की का नाम तो नहीं बताया लेकिन वो होते कौन हैं आसिम की निजी जिंदगी के बारे में बात करने वाले. क्या वो उनके दोस्त भी हैं? विकास के वजह से ही ये विवाद शुरू हुआ है. विकास बस आसिम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे भी आसिम ने कभी नहीं कहा की उसकी गर्लफ्रेंड है, तो आप हमारी जिंदगी के साथ खेलना बंद करे'
Though #vikas didnt take the girl name but who is he to talk abt asim’s personal life. Is he even a friend? Coz of him only, the controversy has started. All he is doing is tryna defame Asim, nothing els and plz Asim never said he has a gf, so stop playing with us.#AsimForTheWin
— umar riaz (@realumarriaz) February 2, 2020
बिग बॉस: इस TV एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं असीम रियाज के भाई, ऐसी थी पहली मुलाकात
याद दिला दें, इससे पहले अरहान और रश्मि के रिश्ते को लेकर भी ऐसा ही विवाद खड़ा हो गया था. तब खुद सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था कि अरहान का एक बच्चा भी है. उस विवाद के चलते अरहान-रश्मि के रिश्ते में काफी खटास आ गई थी. अब आसिम और हिमांशी के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है. बस फर्क इतना है कि हिमांशी बार-बार दावा कर रही हैं कि आसिम ने उन्हें सब कुछ पहले से बता रखा है.