पंजाबी सिंगर अफसाना खान की शादी में टीवी सितारों की खूब महफिल जमीं. रश्मि देसाई, डोनल बिष्ट, हिमांशी खुराना, राखी सावंत, उमर रियाज समेत कई लोग अफसाना की खुशी में शामिल हुए. 19 फरवरी को अफसाना और साज की शादी काफी धूमधाम से हुई. शादी में आए उमर रियाज ने भी खूब एंजॉय किया.
हमका पीनी है पीनी है के धुन पर नाचे उमर
सोशल मीडिया पर अफसाना की शादी से वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें उमर स्टेज पर डांस करते नजर आए. उमर किसी ऐसे-वैसे गाने पर नहीं बल्कि अफसाना और साज के गाने पर थिरकते दिखे. अफसाना और साज ने 'आया रे आया रे रंगीलो मेहमान...हमका पीनी है पीनी है...' गाने में सुर में सुर मिलाया, वहीं उमर उनकी धुन पर नाच उठे. स्टेज पर मौजूद बाकी लोग भी खड़े थे, उमर को डांस करता देख वे भी खुश नजर आए.
'तितलियां गर्ल' अफसाना खान ने कर ली शादी, कौन हैं सिंगर के पति Saajz?
उमर रियाज के ये दो-तीन स्टेप्स ही काफी हैं उनके फैंस के लिए. सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियोज और फोटोज पर फैंस उमर पर दिल दे बैठे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि अफसाना की शादी में उमर ने महफिल लूट ली.
रश्मि के साथ उमर को देख खिल उठा फैंस का चेहरा
हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई के साथ भी उमर की तस्वीरें वायरल हो रही है. भाई आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी के साथ उनके वीडियोज भी वायरल हैं, जिनमें दोनों पार्टी एंजॉय करते दिखे. वहीं रश्मि के साथ उमर को देख फैंस का दिल बाग बाग हो उठा. बिग बॉस 15 के घर में उमर और रश्मि की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों का लव अफेयर है. हालांकि बाद में रश्मि ने ये बात क्लियर कर दी थी कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं.