scorecardresearch
 

इतिहास फिर दोहराएगा, आसिम के नक्शेकदम पर उमर रियाज, बडे़ TV सितारों को पछाड़ बनेंगे फिनाले का हिस्सा?

अगर उमर रियाज इसी हाई स्प्रिट के साथ गेम खेलते रहे तो यकीनन ही आसिम की तरह फिनाले में सलमान खान ने उनका भी हाथ थामा होगा... और विनर की अनाउंसमेंट हो रही होगी. अभी बिग बॉस का काफी गेम बचा है, देखना होगा आने वाले हफ्तों मे उमर के कितने शेड्स देखने को मिलते हैं.

Advertisement
X
उमर रियाज
उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आसिम रियाज के भाई हैं उमर रियाज
  • क्या उमर-करण की दोस्ती में आएगी दरार?
  • फैंस को पसंद आ रहा उमर का गेम

बिग बॉस 15 में किस किसको उमर रियाज को देख उनके भाई आसिम रियाज की याद आती है? दोनों के लुक्स, फीचर्स, पर्सनैलिटी, आवाज, मिजाज... में काफी कुछ समानताएं हैं. ब्रदरहुड गोल्स देने वाले ये रियाज ब्रदर्स लगता है बिग बॉस के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराएंगे.

Advertisement

आसिम तो सीजन 13 में ऐसा कर चुके हैं. अब उनके भाई उमर भी इतिहास रचने के काफी करीब हैं. जिस तरह दोनों भाईयों के पर्सनल ट्रेट्स मिलते हैं, ठीक वैसे ही उनका बिग बॉस में गेम खेलने का अंदाज भी हूबहू मिलता है. अब आप कहेंगे भला कैसे? चलिए बताते हैं कैसे बिग बॉस में उमर रियाज अपने भाई आसिम के नक्शे कदम पर चलते नजर आते हैं.

आसिम के गेम को फॉलो कर रहे उमर रियाज?

आपको याद होगा आसिम रियाज ने जब बिग बॉस में एंट्री मारी थी तो कोई उन्हें नहीं जानता था. आसिम नॉमिनेशन को लेकर काफी नर्वस रहते थे. वे मशहूर टीवी सितारों की भीड़ में खुद को अकेला पाते थे. घर में अपनी जगह बनाना आसिम के लिए जरा भी आसान नहीं था. तब उनकी दोस्ती हुई सिद्धार्थ शुक्ला से. बीबी13 के सबसे बड़े स्टार, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. दोनों की दोस्ती और भाईचारे की मिसाल दी जाने लगी.

Advertisement

सिद्धार्थ के फैंस के वोट्स भी आसिम को मिले. धीरे धीरे आसिम का गेम में कॉन्फिडेंस जीरो से उठकर 100 प्रतिशत हो गया. फिर 1 महीने बाद आसिम के फुल कॉन्फिडेंट होने के बाद शुरू हुई दो दोस्तों (आसिम-सिद्धार्थ) के बीच महाभारत, जो बीबी इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गई. 

हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से जैकलीन ने कर्ल किए बाल, अक्षय बोले 'जुगाड़ू'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

क्या उमर-करण कुंद्रा की दोस्ती में पड़ेगी दरार?

सीजन 15 में उमर भी इसी ट्रैक पर चलते दिख रहे हैं. फर्क बस इतना है कि उमर को उनके भाई आसिम की वजह से लोग जानते हैं. आसिम की तरह उमर भी टास्क में काफी एग्रेसिव हैं. दोनों भाई इस मुद्दे पर होस्ट सलमान खान से डांट खा चुके हैं.

शो में उमर की दोस्ती करण कुंद्रा (बड़े टीवी स्टार) के साथ हुई. वे और करण कुंद्रा पहले दिन से साथ खेल रहे हैं. करण ने उमर का गेम स्ट्रॉन्ग किया, वे उन्हें शो में दूर तक लेकर आए. गेम में पहले के मुबाकले अब उमर का कॉन्फिडेंस हाई हुआ है. वे अपने मुद्दों को बेबाकी और खुलकर रख रहे हैं. 1 महीने बाद जब उमर गेम में सेटल हो गए तो उनके करण कुंद्रा से पंगे होने शुरू हो गए हैं. उनकी दोस्ती का क्या अंजाम होगा, ये दोस्ती टूटेगी या रहेगी. इसपर फैसला देना अभी जल्दबाजी होगी. पर अगर ऐसा हुआ तो इतिहास फिर से खुद को दोहराएगा. आसिम-सिद्धार्थ की तरह सीजन 15 में उमर वर्सेज करण होगा.

Advertisement

मालदीव के इस विला में ठहरे Shahid Kapoor-Mira Rajput, 1 रात गुजारने का खर्च 3 लाख रुपये
 

टीवी स्टार्स पर भारी पड़ रहे उमर रियाज

उमर का जबसे गेम अप हुआ है वे टीवी के नामचीन सितारों पर भारी पड़ने लगे हैं. ऐसा ही आसिम रियाज के वक्त भी हुआ था. चाहे वो डिबेट करना हो या अपनी बात रखना, उमर बिंदास खेल रहे हैं. उमर जितना स्ट्रॉन्गली सामने आ रहे हैं जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन कमजोर दिखने लगे हैं. उमर को अच्छा खासा स्क्रीन टाइम मिलने लगा है. पहले जहां उमर कंफ्यूज दिखते थे. अब वे क्रिस्टल क्लियर नजर आते हैं.

अगर उमर इसी हाई स्प्रिट के साथ गेम खेलते रहे तो यकीनन ही आसिम की तरह फिनाले में सलमान खान ने उनका भी हाथ थामा होगा... और विनर की अनाउंसमेंट हो रही होगी. अभी बिग बॉस का काफी गेम बचा है, देखना होगा आने वाले हफ्तों मे उमर के कितने शेड्स देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement