इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के फैंस हैं, तो आपका चेहरा खुशी से खिलने वाला है. अरे भई...आपकी फेवरेट स्टार उर्फी ने अपना सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है, तो खुश होना तो बनता है ना. उर्फी अपने नए वीडियो में पानी में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
बिकिनी में उर्फी का स्वैग
उर्फी के फैंस हैं, तो यकीन मानिए एक्ट्रेस का ये वीडियो देखकर आपका दिन बन सकता है, क्योंकि एक्ट्रेस वीडियो में इतनी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं कि उन्हें देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकती है. नए वीडियो में उर्फी ग्रीन कलर की बिकिनी पहने पूल में चिल करती देखी जा सकती हैं.
अपनी 'पहली बीवी' से अभी तक नहीं मिले हैं रणबीर कपूर, बोले- अभी भी मुलाकात का इंतजार है
ग्रीन बिकिनी में उर्फी का स्वैग और चार्म बरकार है. एक्ट्रेस ने बिकिनी संग बालों में स्लीक लुक देकर बन बनाया हुआ है. ग्लोइंग मेकअप में उर्फी की खूबसूरती का जवाब नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को मैचिंग ग्रीन कलर के ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
फराह खान की गोद में बैठे अभिषेक, आ गई मोच, बच्चन बोले- उम्र हो गई...
ग्रीन बिकिनी में उर्फी जावेद डीवा लग रही हैं. उर्फी जिस तरह बिकिनी पहने पानी में मस्ती कर रही हैं, उनका अंदाज बेहद किलर और सिजलिंग है. उर्फी के वीडियो पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. कई फैंस फायर इमोजी के साथ एक्ट्रेस के वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई लोग उर्फी के वीडियो पर गॉर्जियस, ऑसम लिखकर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
गर्मी के मौसम में पानी में उर्फी जावेद की मस्ती देखकर मजा तो आपको भी खूब आया होगा...सही कहा ना हमनें...!