scorecardresearch
 

Uorfi Javed से यूजर ने पूछा सवाल, 'मेरे साथ XXX करोगी?', मिला ये जवाब

उर्फी जावेद अपनी गाड़ी में बैठकर कई ट्रेवल करती नजर आ रही हैं. इस सफर के दौरान उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी है. उर्फी ने सफर में होते हुए इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा. इसपर यूजर्स को उनसे सवाल करने थे. उर्फी जावेद से कई यूजर्स ने भद्दे और अश्लील सवाल किए. एक्ट्रेस ने भी सभी को करारे जवाब दिए.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उर्फी हर दिन नए लुक में नजर आती हैं. ऐसे में वह अपने नए फोटोज और अदाओं भरे वीडियो को इंस्टाग्राम शेयर भी करती हैं. अपने लुक्स में उर्फी जावेद अक्सर रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं. इसे लेकर उर्फी कई बार ट्रोल भी होती हैं. अब उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस सेशन के दौरान उन्हें कई भद्दे सवालों का सामना करना पड़ा. इन सवालों के जवाब भी उर्फी ने अपनी ही अंदाज में दिए.

Advertisement

उर्फी से यूजर्स ने पूछे भद्दे सवाल

उर्फी जावेद अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं ट्रैवल करती नजर आ रही हैं. इस सफर के दौरान उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी है. उर्फी ने सफर में होते हुए इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा. इसपर यूजर्स को उनसे सवाल करने थे. अब उर्फी ने सवालों के बारे में क्या सोचा तो यह तो नहीं पता. लेकिन कुछ यूजर्स ने मौके को देखते हुए कुछ अलग ही मन बना लिया था.

कई यूजर्स ने उर्फी जावेद से अलग-अलग सवाल किए. इसमें कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने भद्दी और अश्लील बातें करने की कोशिश एक्ट्रेस से की और बदले में करार जवाब पा लिये. एक यूजर ने सवाल किया, 'पानी पिए बिना मैं अपनी स्किन को ग्लोइंग कैसे बना सकती हूं?' इसपर उर्फी ने जवाब दिया, 'मेरी टिप तो यही है कि किसी टॉक्सिक लड़के को डेट करो. जितना टॉक्सिक आदमी होगा उतना आप रोएंगे और इसी से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा.'

Advertisement

सवालों के बदले उर्फी के करारे जवाब

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरे साथ XXX करोगी?' इसके जवाब में उर्फी ने कहा, 'मेरा जवाब है व्हाय व्हाय व्हाय. इस आदमी के साथ कोई कुछ नहीं कर रहा है, तो ये यहां आकर अपनी भड़ास निकाल रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'अपनी बैंक डिटेल्स दे दो.' इसपर उर्फी ने कहा कि उनके साथ मजाक चल रहा है कोई भी उन्हें पैसे नहीं देता.

एक और यूजर ने पूछा, 'क्या आप मेरे साथ सेक्स बनाना चाहोगी?' इस बात का मजाक उड़ाते हुए उर्फी जावेद ने कहा, 'सेक्स अचार नहीं है. जो तुम्हारी मम्मी धूप में सुखाती हैं. जाओ जाकर सेक्स और रिप्रोडक्शन के बारे में पढ़ो यार.' एक और यूजर ने लिखा, 'तुम बहुत न्यूड रहती हो.' उर्फी ने जवाब में कहा, 'मैं बहुत न्यूड रहूं या कम रहूं, तेरे बाप की चड्डी तो नहीं पहन रही न. अपनी पहन रही हूं. भाड़ में जाए सोसाइटी.'

उर्फी जावेद को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें अपने बोल्ड अवतारों के लिए भी जाना जाता है. उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को लेकर ट्रोल भी होती हैं. लेकिन वह कई बार बता चुकी हैं कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

 

Advertisement
Advertisement