scorecardresearch
 

Uorfi javed का खतरनाक फैशन! पहनी रेजर से बनी ड्रेस, देखकर उड़े लोगों के होश, बोलीं- पास आओगे तो कट जाओगे

इस बार उर्फी जावेद ने जो ड्रेस पहनी है, वो उनके लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है. आप सोच रहे होंगे कि उर्फी ने अब ऐसा क्या पहन लिया? चलिए बता ही देते हैं उर्फी जावेद ने इस बार रेजर यानी ब्लेड्स से ड्रेस बनाकर पहनी है. उड़ गए ना होश?

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद आपके ड्रेसिंग सेंस के बारे में अब हम क्या ही कहें? अतरंगी फैशन को लेकर जितना लोग सोच भी नहीं पाते होंगे, उर्फी जावेद उससे कहीं ज्यादा डेयरिंग कपड़े पहनकर हर किसी को हैरान कर देती हैं. कभी जंजीरें तो कभी सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहनने वाली उर्फी जावेद का नया आउटफिट देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

Advertisement

उर्फी की ड्रेस देखकर लोग हुए हैरान

जी हां, फैशन के लिए उर्फी जावेद के डेडीकेशन को देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस बार एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी है, वो उनके लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है. आप सोच रहे होंगे कि उर्फी ने अब ऐसा क्या पहन लिया? चलिए बता ही देते हैं उर्फी जावेद ने इस बार रेजर यानी ब्लेड्स से बनी ड्रेस पहनी है. उड़ गए ना होश?

रेजर से बनी ड्रेस पहनने का डेयरिंग एटीट्यूड सिर्फ उर्फी जावेद ही दिखा सकती हैं. वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट को नंबर वन रखने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती हैं और इसका सबूत उर्फी की रेजर से बनी नई ड्रेस है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद ने इस खतरनाक ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर करके कैप्शन में लिखा- मैंने इंट्रोवर्ट्स के लिए परफेक्ट ड्रेस बनाई है. ये ड्रेस रेजर से बनाई है. मेरे क्रेजी आइडियाज में मेरी मदद करने के लिए मैं अपनी टीम का जितना शुक्रिया अदा करूं वो कम है. 

Advertisement

यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट

उर्फी ने रेजर से बनी ड्रेस में अपना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे अपना स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. उर्फी के एक फ्रेंड ने वीडियो पर कमेंट किया- ईद पर मत पहनना, कोई गले नहीं मिलेगा. वहीं, एक यूजर ने लिखा- कितनों का कत्ल करने निकली हो. एक अन्य यूजर ने लिखा- आउच. इसपर यकीन करना मुश्किल है. 

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर हम तो यही कहेंगे कि उर्फी जावेद आप बेमिसाल हैं. वैसे उर्फी की ड्रेस के बारे में आपकी क्या राय है?

 

Advertisement
Advertisement