scorecardresearch
 

Uorfi Javed Blackmailer Arrested: उर्फी का शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें कौन है वो

एक शख्स लंबे समय से उर्फी को ब्लैकमेल कर रहा था. वो मैसेज कर उर्फी से वीडियो सेक्स की मांग कर रहा था. इस बारे में उर्फी ने पहले भी मुबंई पुलिस में शिकायत की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी. लेकिन अब उर्फी की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

Uorfi Javed Blackmailer Arrested: उर्फी जावेद को ब्लैकमेल करने वाले शख्स की आखिरकार गिरफ्तारी हो गई है. उर्फी ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. अपने अतरंगी आउटफिट्स और अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खिोयों में बनी रहने वाली उर्फी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. यूं तो अकसर ही उर्फी किसी ना किसी बात को लेकर बयान देती रहती हैं. उर्फी हमेशा ही गंभीर मुद्दों को लेकर मुखर रही हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसके लिए उर्फी लंबे समय से लड़ाई लड़ रही थीं. जिसमें आखिरकार उन्हें सफलता हाथ लग ही गई.

Advertisement

उर्फी हुई हैरेसमेंट का शिकार

उर्फी ने कुछ दिन से अपने इंस्टाग्राम पर एक शख्स की फोटो पोस्ट कर जानकारी दे रही थी कि कैसे वो आदमी उन्हें तंग कर रहा है. रविवार को ही उर्फी ने अपने स्टोरी में उस शख्स के बारे में जानकारी दी थी कि वो उन्हें लंब समय से ब्लैकमेल कर रहा है. उर्फी का दावा था कि यह शख्स उनका साइबर रेप करना चाहता है और उनसे वीडियो सेक्स करने की मांग कर रहा है. अब उस शख्स ने आगे आकर उर्फी की बात को झूठा बता दिया है. 

उर्फी ने उस शख्स की फोटो भी शेयर की थी और इसके अलावा चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे. उर्फी के शेयर किए मैसेज-चैट में देखा जा सकता है कि वो शख्स कैसे उनसे वीडियो सेक्स करने की मांग कर रहा है और दबाव बना रहा है. उर्फी ने इस सक्रीनशॉट के साथ पूरी कहानी भी बताई थी. उर्फी ने लिखा था कि- ''यह इंसान लंबे समय से मुझे परेशान कर रहा है. मेरा सब्र अब टूट चुका है. दो साल पहले इसने मेरी फोटो मॉर्फ की थी और हर जगह शेयर करना शुरू कर दिया था. इस बारे में मैंने मुंबई पुलिस में कम्प्लेंट भी की थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ये आज भी आजाद घूम रहा है. इसकी वजह से मुझे नरक जैसी यातनाएं सहनी पड़ी हैं.''

Advertisement

उर्फी ने लिखा था कि, ''मैंने इस बारे में एक पोस्ट अपलोड की थी और वो पोस्ट अभी भी मेरी प्रोफाइल में मौजूद है. ये शख्स बहुत लंबे समय से मुझे मोलेस्ट कर रहा है. इसका कहना है कि मैं इसके साथ वीडियो सेक्स करूं वरना वो उस फोटो को बॉलीवुड के पेजेज पर शेयर कर देगा. वो मेरा करियर खराब कर देगा. हां, वो मेरा साइबर रेप (इसे यही कहते हैं) करने के लिए मुझे ब्लैकमेल कर रहा है.''

मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन

उर्फी ने इस बारे में पुलिस से मदद ना मिलने का भी दावा किया था. उर्फी ने कहा था कि उन्होंने इस बात की शिकायत पिछले 15 दिनों से की हुई है, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है. उर्फी इस बात से बहुत डरी हुई थी, और निराश भी. उर्फी ने ये भी दावा किया था कि ये शख्स उनके साथ-साथ और भी कई लड़कियों को बदनाम करने की साजिश कर चुका है. बहरहाल, इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अब मुंबई पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उर्फी ने इस बात की जानकारी एक इंस्टा पोस्ट शेयर कर दी है. उर्फी ने पोस्ट में लिखा- ''खुशखबरी! ये मोलेस्टर अब सलाखों के पीछे है. धन्यवाद मुंबई पुलिस.'' 

Advertisement

कौन है उर्फी को हैरेस करने वाला शख्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी के शेयर किए फोटोज में दिखने वाला शख्स पंजाब की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है. इस शख्स का नाम ओबेद अफरीदी है. ओबेद पंजाब में कास्टिंग डायरेक्टर है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में ओबेद ने उर्फी के लगाए सभी आरोपों को झूठा बताया था. ओबेद ने कहा था कि- ''उर्फी के लगाए सारे इल्जाम झूठ हैं. ना ही मेरा नाम उस स्क्रीनशॉट में है और ना ही नंबर. मैं उर्फी से कोई बहस नहीं करना चाहता, क्योंकि उनके अंदर दिमाग की कमी है. मुझे अपनी जिंदगी में शांति चाहिए. हमने अतीत में साथ काम किया है और तब सब अच्छा था. दूसरी तरफ से पैसों को लेकर थोड़ी दिक्कत क्या हुई, उर्फी ने यह सब करना शुरू कर दिया. मुझे अभी तक किसी से कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है.''

उर्फी ने ओबेद की गर्लफ्रेंड तक को चैट स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. लेकिन वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला था. इसका भी जिक्र उर्फी ने अपनी एक स्टोरी अपडेट में किया था. 

 

Advertisement
Advertisement