scorecardresearch
 

नहीं देखा होगा उर्फी जावेद का इतना बोल्ड अवतार, फोटो शेयर कर उड़ाए फैंस के होश

उर्फी जावेद की नई तस्वीर रिवीलिंग होने के साथ सिजलिंग भी है. फोटो में उर्फी येलो कलर की बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उर्फी जावेद की ब्रा के एक साइड पर तो फैब्रिक है, लेकिन दूसरी साइड पर उन्होंने अपने हाथ से अपनी चेस्ट को कवर किया है. सुनकर रह गए ना दंग?

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

Uffff....मार ही डालोगी क्या? उर्फी जावेद की नई तस्वीर देखकर उनके फैंस यही पूछ रहे हैं. अपने अतरंगी आउटफिट्स से फैशन वर्ल्ड में एक नया बार सेट करने वाली उर्फी जावेद ने अब अपनी इतनी बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे. इसलिए उर्फी की इस तस्वीर को जरा दिल थामकर देखिएगा.

Advertisement

नहीं देखा होगा उर्फी का इतना बोल्ड अवतार

उर्फी जावेद की नई तस्वीर रिवीलिंग होने के साथ सिजलिंग भी है. फोटो में उर्फी येलो कलर की बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उर्फी जावेद की ब्रा के एक साइड पर तो फैब्रिक है, लेकिन दूसरी साइड पर उन्होंने अपने हाथ से अपनी चेस्ट को कवर किया है. सुनकर रह गए ना दंग?

उर्फी जावेद की इस तस्वीर को देखकर अगर हम ये कहें कि उनका ये लुक अब तक के सबसे बोल्ड लुक्स में से एक है, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि उर्फी जावेद को रिवीलिंग ब्रा पहने तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आधी ब्रा में शायद ही कभी किसी को देखा हो. 

उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड और सुपर सिजलिंग लुक को ग्लोइंग न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा और काजल में उर्फी स्टनिंग लग रही हैं. उर्फी के ओपन हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 

Advertisement

वैसे कहना पड़ेगा, उर्फी जावेद वाकई में बेहद बिंदास और बोल्ड हैं. तभी तो वो ट्रोलिंग से कभी नहीं डरतीं और बेबाक होकर एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक्स में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. आधी ब्रा में उर्फी जावेद की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर फिर से सनसनी मचा दी है.

कहना पड़ेगा...उर्फी जावेद आप वाकई में बिंदास हैं!

 

 

Advertisement
Advertisement