वैसे तो उर्फी कई कपड़ो को लेकर ट्रोल हुई हैं लेकिन उनका लेटेस्ट ट्रोलिंग 3D ब्लू टॉप है. हाल ही में अपने ब्लू टॉप को लेकर उर्फी को यूर्जस ने ट्रोल किया. लेकिन ट्रोलर्स ने उसे मच्छरदानी बताते हुए कहा लो अब उर्फी ने मच्छरदानी पहन ली.
उर्फी कुछ कपड़े खुद बनाती हैं तो कभी कॉपी कर लेती हैं. लेकिन उर्फी का यह टॉप बेहद खास है क्योकि इसकी कीमत की रकम भी बड़ी है जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
डिजाइनर टॉप की मोटी रकम
उर्फी ने इस बार अपने टॉप को कापी नहीं किया है. दरअसल उनके इस टॉप की कीमत पूरे 7000 है. जिसको खास उर्फी के लिए मेजरमेंट के अनुसार बनाया गया है. उर्फी के लिए इस खास टॉप को डिजाइनर सिमरन मेरवाह ने बनाया है.
इस टॉप की अलग बात यह है कि इसमें व्हाइट नेट के जरिए 3D लुक दिया गया है, जो पहनने वाले पर काफी जचता है. साथ इसका कलर कॉबीनेशन भी अच्छा है ब्लू के पर व्हाइट, टॉप अलग ही नजर आ रहा है. डिजाइनर के अनुसार इस टॉप को 3D टॉप कह सकते हैं. यूर्जस ने उर्फी के इस डिजाइनर टॉप को लेकर भी उन्हें काफी ट्रोल किया है.
शिल्पा शेट्टी ने मांगी SPIDER-MAN: NO WAY HOME की टिकट, ट्रोल्स बोले- ओवर एक्टिंग बंद करो
अकसर उर्फी ट्रोल तो हो जाती हैं लेकिन उनकी कई ड्रेसेस डिजाइनर भी होती है. साथ ही कई ड्रेसेस में उर्फी स्टनिंग भी लगती हैं. कई कपड़ो के लिए उर्फी को ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. मगर उर्फी को इन सब ट्रोल्स से कोई परवाह नहीं. एक्ट्रेस हमेशा अपने निराले अंदाज में नजर आती हैं.