scorecardresearch
 

Urfi Javed का किसने किया ऐसा हाल, चूहा देखकर बोलीं- मैं यहां से भाग जाऊंगी

उर्फी जावेद पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं. उर्फी जावेद बेहद ही रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं.  एक्ट्रेस ने व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन की अल्ट्रा ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई है. इस आउटफिट में उर्फी स्टनिंग लग रही हैं. उर्फी जावेद पैपराजी को पोज दे रही थीं. तभी उर्फी जावेद के सामने एक चूहा आ गया. फिर...

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद का स्टनिंग लुक
  • उर्फी जावेद की तस्वीरें वायरल
  • उर्फी के आउटफिट पर मजेदार कमेंट्स

ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद को फैंस काफी दिनों से मिस कर रहे थे. उर्फी जावेद के नए ग्लैमरस लुक के इंतजार में उनके फैंस बैठे थे. तो बस अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है, पेश हैं उर्फी जावेद अपने न्यू ट्रेंडी लुक के साथ.

Advertisement

उर्फी को किसने डराया?

बुधवार को उर्फी जावेद पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं. उर्फी जावेद बेहद ही रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं.  एक्ट्रेस ने व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन की अल्ट्रा ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई है. उर्फी ने व्हाइट ब्रालेट पहना. जिसे उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस के साथ कैरी किया. उर्फी की ये हॉल्टर नेक फ्रंट ओपन ड्रेस का यूनीक डिजाइन काफी हाईलाइट हो रहा है. एक्ट्रेस ने मिडिल पार्टेड हेयर्स और ग्लोइंग मेकअप, हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

उर्फी का स्टनिंग लुक

इस आउटफिट में उर्फी जावेद स्टनिंग लग रही हैं. उर्फी जावेद पैपराजी को पोज दे रही थीं. तभी उर्फी जावेद के सामने एक चूहा आ गया. जमीन पर चूहे को देख उर्फी जावेद डर जाती हैं. इस दौरान एक शख्स उर्फी जावेद को चूहे को पकड़ने को कहता है तो वे कहती हैं तुम्हारी टीआरपी के चक्कर में मैं कुछ भी करूंगी. 

Advertisement

उर्फी जावेद कहती हैं कि मुझे इससे दूर रखो. वरना मैं यहां से भाग जाऊंगी. उर्फी पैपराजी को चूहे से डराती हुई भी दिखीं. वे कहती हैं मैं इसे तुम लोगों के ऊपर फेंक दूं. अंत में वो चूहा वहां से चला गया. फिर उर्फी जावेद  ने पैपराजी को एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए.  उर्फी जावेद का चूहे संग मस्तीभरा ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

उर्फी के लुक पर लोगों के मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर फैंस उर्फी जावेद के न्यू लुक के दीवाने हो गए हैं. उर्फी ने एक बार फिर अपने फैशन से सुर्खियां बटोरने में कमी नहीं छोड़ी है. उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि उनका टॉप काफी क्रिएटिव है. तो किसी ने इस पूरे सीन को तमाशा बताया है. वैसे मानना पड़ेगा उर्फी का स्टाइल है तो कमाल का, वो जो भी पहनती हैं तुरंत लाइमलाइट लूट लेती हैं.

आपको कैसा लगा उर्फी जावेद का ये लुक?

 

Advertisement
Advertisement