scorecardresearch
 

'चोली के पीछे क्या है' गाने पर Urfi Javed का धमाकेदार बेली डांस, किलर मूव्स से नहीं हटेंगी नजरें

सोशल मीडिया पर उर्फी और राखी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों डीवाज मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही हैं.  पार्टी के एक वायरल वीडियो में उर्फी जावेद बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर धमाकेदार अंदाज में थिरकती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने किया गजब का बेली डांस
  • राखी ने भी लगाए ठुमके

फैशन डीवा उर्फी जावेद इन दिनों सेलिब्रेशन मूड में हैं. जब बात इतनी खास हो तो सेलिब्रेशन तो बनता ही है. जी हां, दरअसल उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं, जिसकी खुशी में उन्होंने अपने खास दोस्तों संग जमकर पार्टी की. उर्फी जावेद की पार्टी में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने खूब समा बांधा.

Advertisement

उर्फी ने किया गजब का बेली डांस

सोशल मीडिया पर उर्फी और राखी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों डीवाज मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही हैं. पार्टी के एक वायरल वीडियो में उर्फी जावेद बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर धमाकेदार अंदाज में थिरकती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

उर्फी राखी सावंत संग सिजलिंग डांस मूव्स करते हुए बेहद खूबसूरती से बेली डांस कर रही हैं. बेली डांस करते हुए उर्फी जावेद के किलर मूव्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 

कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में Urfi Javed का टशन, हैरान लोग बोले- जूते, बर्तन कब पहन रही हो... 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

Cannes 2022: पिंक स्कर्ट-प्रिंटेड शर्ट में Deepika Padukone का स्टनिंग लुक, चिक अटायर में यूं दिए पोज 

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
'चोली के पीछे...' गाने पर उर्फी जावेद के बेली डांस मूव्स कुछ लोगों को तो काफी पसंद आ रहे हैं और वो फायर और हार्ट इमोजी के साथ उर्फी और राखी के डांस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो उर्फी के कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने राखी और उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- पगली 1 और पगली 2. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेशरम. एक अन्य यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का नाम डूबा रही हैं. 

Advertisement

वीडियो में उर्फी जावेद व्हाइट बोल्ड ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में देखी जा सकती हैं. वहीं, दूसरी ओर राखी सावंत ब्लैक रफल साड़ी में काफी जंच रही हैं. वीडियो में दोनों का बॉन्ड और फ्रेंडशिप देखी जा सकती हैं. उर्फी के सेलिब्रेशन में राखी भी काफी खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement