
उर्फी जावेद आजकल अपने फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ मुंहतोड़ जवाबों के लिए भी जानी जा रही हैं. उर्फी जावेद को लेकर सुजैन खान की बहन फराह खान अली कमेंट करने के बाद अब जरूर पछता रही होंगी. फराह ने उर्फी के फैशन टेस्ट पर कमेंट कर उसे खराब बताया था. ऐसे में उर्फी ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया था. अब उर्फी ने एक नए लुक को शेयर किया है.
उर्फी ने शेयर किया नया लुक
इंस्टाग्राम पर छाई उर्फी जावेद ने कई बार बताया है कि उन्हें दूसरो की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उर्फी जो मन में आए पहनती हैं. दूसरे उनके या उनके कपड़ों के बारे में क्या सोचते हैं इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में अब उर्फी जावेद ने अपने लुक में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी एक प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के बाजू को उन्होंने पीछे बांधा हुआ है. बाद में बाजू खोलकर उर्फी ड्रेस को पूरा पहनती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, 'जब फालतू आंटी इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा टेस्ट खराब है. अब मजा आ गया आपको? (मेरी स्टोरी देखो इस बात को समझने के लिए).'
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उर्फी और फराह की जंग भी छिड़ गई है. उर्फी जावेद के इस वीडियो पर फराह खान अली ने कमेंट कर उन्हें फैशन की सीख दी है. फराह ने कहा कि उर्फी जो पहनती हैं उसे देखकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता. लेकिन अगर उनकी बात उर्फी को बुरी लगी तो वह आगे से कुछ नहीं कहेंगी.
फराह खान अली की इस बात पर भी उर्फी जावेद भड़क गई है. उन्होंने फराह की बहन से लेकर परिवार तक को घसीटते हुए कई सवाल उठा दिए हैं. उर्फी का कहना है कि उनका कोई नाता फराह से नहीं है. ऐसे में अगर फराह को उनकी इतनी ही फिक्र थी तो उन्हें पर्सनल मैसेज करना चाहिए था.
फराह खान अली ने कही थी बात
फराह खान अली संग उर्फी जावेद के बीच ये विवाद तब शुरू हुआ जब फराह ने उर्फी के कपड़ों को लेकर एक कमेंट किया था, जो उन्हें पसंद नहीं आया. फराह खान अली ने लिखा था, सॉरी लेकिन इस लड़की को उसके घटिया ड्रेसिंग सेंस के लिए फटकार लगाई जानी चाहिए. लोग उसका मजाक बना रहे हैं और वो सोचती है कि लोग उसके ड्रेसअप को पसंद करते हैं. उम्मीद करती हूं कोई उसे ये बात बताएगा.'
गंभीर बीमारी की चपेट में हॉलीवुड एक्टर Bruce Willis, एक्टिंग छोड़ किया रिटायरमेंट का ऐलान
उर्फी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उर्फी जावेद ने फराह खान अली की इस बात का जवाब देते हुए काफी कुछ अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है. उर्फी लिखती हैं, 'फराह खान अली मैम, टेस्टफुल ड्रेसिंग आखिर क्या होती है? प्लीज मेरे लिए इसकी परिभाषा बताइये. मुझे पता है कि मैं जिस तरह से ड्रेसअप करती हूं वो लोगों को पसंद नहीं है. मैं किसी बबल में नहीं जी रही हूं, लेकिन मैं लोगों की राय की परवाह नहीं करती.'
आगे उर्फी ने लिखा, 'आपने कहा कि लोगों को मेरा ड्रेसिंग सेंस नहीं पसंद, तो मुझे बदल देना चाहिए. आपकी फैमिली के बारे में लोगों के पास बहुत कुछ है बोलने के लिए. क्या आपकी फैमिली उसे सुनकर खुद को बदलती है. स्टारकिड्स भी ट्रोल होते हैं अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए क्या आप उनके स्टाइल को बदलने के लिए कहोगी? कल अगर लोग आपके बच्चों से कहेंगे कि उन्हें उनका चेहरा नहीं पसंद, तो उन्हें बदल देना चाहिए? क्या लॉजिक है. आप अपनी बेटी को ये सिखाओगी?'
इसके आगे उर्फी जावेद ने फराह खान अली की एक फोटो भी शेयर की. इस फोटो में फराह मोनोकिनी पहने यॉट पर बैठी नजर आ रही हैं. उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप कुछ भी पहन सकते हैं, कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं. लेकिन मैं करूं तो वो खराब लगता है आपको. उर्फी अपने इस बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं.