scorecardresearch
 

'लड़कियों से की न्यूड वीडियो कॉल, कॉम्प्रोमाइज की मांग', Urfi Javed ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

उर्फी जावेद ने एक कास्टिंग डायरेक्टर पर काम देने के बदले लड़कियों से सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है. उर्फी जावेद ने कास्टिंग डायरेक्टर संग हुई चैट्स के स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए और ओबेद अफरीदी को बेनकाब किया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने कास्टिंग डायरेक्टर को किया बेनकाब
  • लड़कियों से सेक्सुअल फेवर मांगने के लगाए आरोप

एक्ट्रेस बनने का ख्वाब  लेकर कई लड़कियां सपनों के शहर मुंबई आती हैं. इनमें से कइयों के सपने सच हो जाते हैं, तो कई लड़कियों को कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे म्यूजिक वीडियो में काम करने के बदले सेक्सुअल फेवर मांगे. लेकिन बाकी लड़कियों की तरह उर्फी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने दुनिया के सामने कास्टिंग डायरेक्टर का काला सच खोलकर रख दिया. 

Advertisement

उर्फी जावेद का कास्टिंग डायरेक्टर पर गंभीर आरोप

उर्फी जावेद ने ओबेद अफरीदी नाम के कास्टिंग डायरेक्टर पर उनसे और उनके जैसी एक्ट्रेस बनने का सपने देखने वाली कई मासूम लड़कियों को वीडियो सॉन्ग में कास्ट करने के बदले उसके साथ रात गुजारने की मांग करने का आरोप लगाया है. उर्फी ने ओबेद अफरीदी संग हुई अपनी चैट्स के कई स्क्रीनशॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए. 

उर्फी बीते 2-3 दिन से ओबेद अफरीदी की गंदी हरकतों को दुनिया के सामने बेबाकी से बेनकाब कर रही हैं. चैट्स में कास्टिंग डायरेक्टर उर्फी से म्यूजिक वीडियो के बदले उसकी सेक्सुअल जरूरतों को पूरा करने की बात करता देखा गया. उसने उर्फी को काम देने के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था. 

कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर 

Advertisement

उर्फी की आवाज बनीं कई लड़कियां
उर्फी ने जैसे ही कास्टिंग डायरेक्टर की गंदी औऱ घिघोनी सच्चाई दुनिया के सामने रखी तो उनके जैसी बाकी कई लड़कियां भी सामने आईं और उन्होंने भी कास्टिंग डायरेक्टर की चैट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं, जिसे उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया और उस कास्टिंग डायरेक्टर को इतनी सारी लड़कियों के साथ गलत बर्ताव करने पर खूब लताड़ा. लड़कियों की चैट्स में कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें काम देने के बदले में न्यूड वीडियो कॉल करने की मांग करता हुआ देखा गया और उनके साथ सेक्सुअल रिलेशन शेयर करने की भी बात की.  

Twitter ने बना दी जोड़ी, DM से शुरू हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की दोस्ती! चर्चा में रिलेशनशिप स्टेटस 

कास्टिंग डायरेक्टर ने आरोपों को बताया झूठा
ओबेद अफरीदी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. ओबेद भी हर रोज इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके उर्फी के आरोपों को नकार रहे हैं. कास्टिंग डायरेक्टर का कहना है कि काम निकलवाकर लोग भूल जाते हैं और इल्जाम लगाते हैं. 

 

उर्फी ने दिया कास्टिंग डायरेक्टर को करारा जवाब
उर्फी ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो कास्टिंग डायरेक्टर ओबेद अफरीदी को लताड़ते हुए लिखती हैं- मैंने बहुत लोगों के साथ काम किया है. अगर हम अच्छी तरह काम कर पाते तो मैं तुम पर क्यों आरोप लगाती. ये पैसों के बारे में नहीं है. मेरे पास सबूत हैं, जहां उसने यंग लड़कियों के सामने मास्टरबेट किया है और ये सब करके उनसे कहा कि ये वीडियो मीटिंग है.

Advertisement

 

उर्फी ने आगे लिखा-  मैं उसके खिलाफ लड़ रही हूं, क्योंकि वो सेक्सुअल दरिंदा है. मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि लड़कियां इसके आस पास सुरक्षित नहीं हैं. मैं पैसे कमाने के लिए मेहनत करती हूं और अपने खुद के पैसे मांगना क्राइम नहीं है, लेकिन लड़कियों को सेक्सुअली टॉर्चर करना क्राइम है. 

 

Advertisement
Advertisement