scorecardresearch
 

Urfi Javed ने पहली बार अपने 'बॉयफ्रेंड' को किया इंट्रोड्यूस, Video में Kiss देती आईं नजर

उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो एक कार्टूनिस्टिक Ogre के साथ नजर आ रही हैं. यह फिल्म  'Shrek' का एक कैरेक्टर है. खास बात यह है कि Ogre ने उर्फी को पीछे से प्यार से पकड़ रखा है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने शेयर किया मजेदार वीडियो
  • इंटरनेट पर छाया उर्फी का वीडियो
  • फैंस कर रहे उर्फी की तारीफ

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद को सुर्खियों में बने रहना बखूबी आता है. ओवर-द-टॉप फैशन हो या फिर मस्ती-मजाक उर्फी अपने खास अंदाज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. यूं तो उर्फी के ज्यादातर पोस्ट उनके कपड़ों को लेकर वायरल रहते हैं, लेकिन अब उनका नया वीडियो खास वजह से इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

Advertisement

उर्फी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो एक कार्टूनिस्टिक Ogre के साथ नजर आ रही हैं. यह फिल्म  'Shrek' का एक कैरेक्टर है. खास बात यह है कि Ogre ने उर्फी को पीछे से प्यार से पकड़ रखा है. उर्फी वीडियो में उस कैरेक्टर को फ्लाइंग किस देती हुई भी नजर आ रही हैं. 

राज कुंद्रा के लिए Shilpa Shetty ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल, पति के लिए मांगी थी खास मन्नत?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

The Big Picture: साड़ी में कटरीना कैफ का 'दबंग' अंदाज, फर्राटेदार मराठी में बोलीं 'भाऊ...' 

यह वीडियो Moj ऐप पर बनाया गया है. इस ऐप पर यह एक खास तरह का फिल्टर है, जिसके साथ वीडियो बनाए जा सकते हैं. वीडियो यह मोह मोह के धागे सॉन्ग पर बनाया गया है. उर्फी का यह मजेदार वीडियो फैंस को काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है. सोशल मीडिया पर उर्फी का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की खूब तारीफें कर रहे हैं.

Advertisement

Ogre को उर्फी ने बताया बॉयफ्रेंड
उर्फी ने अपने मजेदार वीडियो में खास कैप्शन भी लिखा है. उर्फी ने लिखा, "मैं तुम्हारे प्यार में हूं. दोस्तों मेरे बॉयफ्रेंड से मिलिए." 

बता दें कि उर्फी को बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के बाद खास पहचान मिली है. शो में उर्फी का सफर भले ही छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी घर-घर में पहचान बना ली है. उर्फी आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं, लेकिन वो इन सब से बेपरवाह होकर बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी जी रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement