
फैशन, स्टाइल और ग्लैमरस लुक्स से फैंस के दिलों पर राज करने वाली उर्फी जावेद एक रियल फैशनिस्टा हैं. सिंपल कपड़ों में कैसे ग्लैमर का तड़का लगाया जाता है, यह उर्फी जावेद से बेहतर भला कौन जानता होगा. उर्फी कभी अपने मोजे से ब्रालेट बना लेती हैं तो कभी एक ट्यूब टीशर्ट को अजीबोगरीब तरीके से कट करके उससे स्टाइलिश बैकलेस टॉप बनाकर पहन लेती है. अब उर्फी ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो झट से अपना लुक बदलते हुए नजर आ रही हैं.
उर्फी ने यूं बदला अपना लुक
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सबसे पहले उर्फी एक लाइनिंग वाले मल्टी कलर नाइट सूट में नजर आ रही हैं. इसके बाद एक दम से उर्फी का लुक बदल जाता है और वो सुपर गॉर्जियस और सिजलिंग ड्रेस पहने हुए काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई देने लगती हैं.
यहां देखें वीडियो
दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो
उर्फी ने फ्रंट कट आउट ड्रेस में बिखेरा जलवा
उर्फी का बदला हुआ लुक हमेशा की तरह फैंस को इंप्रेस कर रहा है. एक्ट्रेस की ड्रेस पर फ्रंट कट उनके आउटफिट का सबसे हाइलाइटिंग फीचर है, जो एक्ट्रेस के लुक को सिजलिंग टच दे रहा है. न्यूड ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों में उर्फी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस को उर्फी के दोनों लुक ही काफी इंप्रेस कर रहे हैं.
उर्फी के नाइट सूट ने भी फैंस को किया इंप्रेस
वीडियो की शुरुआत में उर्फी जिस आउटफिट में नजर आ रही हैं. उसकी कीमत 1,549 रुपये हैं. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फैंस को उर्फी की सिजलिंग ड्रेस के साथ उनका नाइट सूट भी काफी पसंद आ रहा है.