scorecardresearch
 

'न्यूज में रहने के लिए न्यूड होती हैं उर्फी जावेद', भड़के कॉमेडियन सुनील पाल, बोले- 'पवित्र नाम से किया खिलवाड़'

उर्फी जावेद के बारे में हर रोज कोई कुछ ना कुछ कहता रहता है. पर इस दफा सुनील पाल ने उर्फी जावेद पर गुस्सा जाहिर किया है. सुनील पाल कहते हैं, 'क्या उर्फी जावेद पगला गई है. उर्फी ये चाहती हैं कि उनके खिलाफ कोई बात बने. वो चर्चा में आएं.'

Advertisement
X
सुनील पाल, उर्फी जावेद
सुनील पाल, उर्फी जावेद

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. हांलाकि, इस बार वजह बिल्कुल अच्छी नहीं है. उर्फी जावेद ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक महिला को एक्सपोज किया है. वही महिला जो उर्फी के खिलाफ फतवा जारी कराना चाहती थी. इन सब के बीच पहली बार कॉमेडियन सुनील पाल ने उर्फी पर अपना रिएक्शन दिया है. आइये आपको बताते हैं कि सुनील पाल का क्या कहना है. 

Advertisement

उर्फी के लिये क्या बोले सुनील पाल? 
उर्फी जावेद के बारे में हर रोज कोई कुछ ना कुछ कहता रहता है. पर इस दफा सुनील पाल ने उर्फी जावेद पर गुस्सा जाहिर किया है. सुनील पाल कहते हैं, 'क्या उर्फी जावेद पगला गई है. उर्फी ये चाहती हैं कि उनके खिलाफ कोई बात बने. वो चर्चा में आएं. भले ही वो गैरकानूनी क्यों ना हो. कम कपड़े पहन-पहन कर उर्फी जावेद नाम रख लिया. हमारे पवित्र मुस्लिम नाम से वो जिस तरह खिलवाड़ कर रही हैं. मुझे ये पसंद नहीं है.'

आगे वो कहते हैं, 'हम सबको मिलकर बहन (उर्फी) को समझाना चाहिये कि बेटा मेहनत करो. काम करो. सीखो. ये अंग प्रदर्शन करके तुम्हे दो-चार दिन की सफलता मिल सकती है, लेकिन तुम्हें कोई शिखर नहीं मिलने वाला है. मुझे लगता है कि वो यही चाहती थी कि उसकी चर्चा हो. इसलिये वो हर जगह कम कपड़े पहनकर जाती थी.' सुनील पाल ने यहां तक कह दिया कि उर्फी न्यूज में रहने के लिये न्यूड होती थी. 

Advertisement

गलत नियत से प्रोफेशन में ली एंट्री
सुनील पाल कहते हैं कि उर्फी जावेद ने गलत नियत से इस प्रोफेशन में एंट्री ली है. इसके अलावा ये कहा कि उर्फी जावेद के हालात चाहें जैसे रहे हों. वो मेहनत कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने छोटे कपड़े पहनने का रास्ता अपनाया. अंत में सुनील पाल ने ये भी कहा कि 'भाई होने के नाते मैं कहूंगा कि उर्फी बहन रस्ते पर निकलेगी, तो कपड़े तो पहन.'

हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शबनम नाम की महिला की वीडियो शेयर की थी. वीडियो में महिला उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कह रही थी. महिला के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उर्फी ने कहा कि 'कुछ दिन पहले इसने मुझसे मदद मांगी थी. जब मैंने भाव नहीं दिया, तो उसके लिये खराब बन गई.'

अब देखते हैं कि उर्फी, सुनील पाल की बातों पर क्या रिएक्शन देती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement