अपने अतरंगी फैशन के कारण हर रोज चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म से आलिया भट्ट के लुक को कॉपी किया है. साड़ी और गजरा लगाए उर्फी के इस लुक को फैंस की तारीफें मिल रही हैं.
उर्फी ने आलिया की तरह सफेद साड़ी, हाथ में लाल-हरे रंग की चूड़ियां, गहने, बालों में गजरा लगाया है. उन्होंने अपने लुक के अलावा चाल-ढाल को भी आलिया (गंगूबाई) की तरह रखने की कोशिश की है. उर्फी ने मुंह में टूथपिक चबाते हुए गंगूबाई की तरह अपना रौबदार लुक दिखाने की कोशिश की है, जिसमें वे नाकाम नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर रौब से ज्यादा बेपरवाही की झलक देखी जा सकती है.
Gehraiyaan में इंटीमेट सीन्स के लिए Ranveer Singh की ली परमिशन? Siddhant Chaturvedi ने दिया जवाब
यूजर्स ने की तारीफ
खैर, एक्सप्रेशंस एक तरफ और उनका लुक एक तरफ. लोगों ने उर्फी के इस अवतार को पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा 'पहली बार पूरे कपड़ों में दिखी हो जान.' एक ने लिखा 'पहली बार कुछ ढंग का पहना है.' दूसरे ने लिखा 'आज पहली बार आपको पूरे कपड़े में देखा है.' एक यूजर ने यहां भी उर्फी की चुटकी ली. लिखा 'घर पे जूते पड़े जो आज साड़ी पहन ली.' एक ने लिखा 'हाय, आप कपड़ों में कितनी सुंदर लगती हैं.'
16 साल की शादी, दो बेटियां, जानें क्यों टूटी थी Farhan Akhtar की पहली शादी
न्यूड कलर के ड्रेस में ट्रोल हुईं उर्फी
कमेंट्स यहीं नहीं रुके. आगे और भी लोगों ने उर्फी के इस साड़ी लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है. उर्फी ने पिछले दिनों न्यूड कलर की बेहद अजीब आउटफिट पहनी थी. इस ऑफ-शोल्डर ड्रेस का बॉटम पार्ट में एक तरफ से ऑफ था. इस ड्रेस में उर्फी को जिसने भी देखा उनका खूब मजाक उड़ाया. अब लगता है गंगूबाई के लुक को कॉपी कर उर्फी ने ट्रोल्स को चुप कराने की कोशिश की है.