scorecardresearch
 

Urfi Javed ने पहनी ग्रीन बिकिनी, यूजर्स बोले- फिर आ गई यार, दिमाग का दही करने

उर्फी जावेद का कहना है कि वह बीच को मिस कर रही हैं. इस वीडियो पर उन्होंने आजकल का फेमस रैप सॉन्ग माय मनी डोंट जिगल जिगल लगाया हुआ है. ऐसे में वीडियो पर उनके फैंस ने प्यार लुटाना भी शुरू कर दिया है. उर्फी के फैंस उन्हें क्यूट, हॉट और सेक्सी बता रहे हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने पहनी बिकिनी
  • फैंस ने की तारीफ
  • ट्रोल्स के दिमाग की हुई दही

20 किलो की कांच की ड्रेस पहनने के बाद उर्फी जावेद एक बार फिर अपने असली अवतार में वापस आ गई हैं. उर्फी ने ग्रीन कलर की बिकिनी में पोज करते हुए अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी हाई हील्स पहले हरियाली में खड़ी हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी है. साथ ही वह अपने बालों के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

Advertisement

उर्फी ने पहनी बिकिनी

उर्फी जावेद का कहना है कि वह बीच को मिस कर रही हैं. इस वीडियो पर उन्होंने आजकल का फेमस रैप सॉन्ग माय मनी डोंट जिगल जिगल लगाया हुआ है. ऐसे में वीडियो पर उनके फैंस ने प्यार लुटाना भी शुरू कर दिया है. उर्फी के फैंस उन्हें क्यूट, हॉट और सेक्सी बता रहे हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में दिल और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

क्यों हर बार टूट जाते हैं राखी सावंत के रिश्ते, पति के बाद BF की एक्स की एंट्री, सच्ची मोहब्बत या पब्लिसिटी स्टंट?

ट्रोल्स के दिमाग की हुई दही

उर्फी के वीडियो पर मधुमक्खी की तरह भिनकते ट्रोल्स उन्हें मुसलमान के नाम पर कलंक बता रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी को पागल बताया है. एक और यूजर ने लिखा, 'जंगल में वो आदिवासी होते हैं ना, आप भी बिल्कुल उनके जैसे लग रहे हो. आदिवासी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये फिर आ गई यार, दिमाग का दही करने.'

Advertisement

कांच की ड्रेस में आई थीं नजर

कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने को लेकर पार्टी रखी थी. इस पार्टी में वह कांच की बनी ड्रेस पहनकर आई थी. उर्फी ने बताया था कि यह ड्रेस 20 किलो की है. ऐसे में उनकी खूब तारीफ भी हुई थी. इस पार्टी में उनके साथ राखी सावंत भी मौजूद थीं. दोनों एक्ट्रेसेज ने मिलकर जोरदार डांस पार्टी में किया था. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. 

पंचायत-2 का आखिरी एपिसोड क्यों एक ज़रूरी चित्र है जिसे देखा जाना चाहिए

उर्फी जावेद के करियर की बात करें तो उन्हें बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. शो में जाने के कुछ हफ्तों में ही वह बाहर हो गई थीं. इसके अलावा उर्फी जावेद को चंद्र नंदिनी, बड़े भैया की दुल्हनिया, सात फेरों की हेरा फेरी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की 2 जैसे सीरियल में देखा गया था.

 

Advertisement
Advertisement