scorecardresearch
 

'ओ हसीना जुल्फों वाली' गाने पर Urfi Javed का धमाकेदार डांस, रेट्रो स्टाइल में ढा रहीं कहर

अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद ने अब अपने धमाकेदार डांस से लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया है.  उर्फी ने अपने नए वीडियो में शम्मी कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग 'ओ हसीना जुल्फों वाली जानेजहां...' पर धांसू डांस करके फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने शम्मी कपूर के गाने पर किया डांस
  • एक्ट्रेस के डांस पर फैंस फिदा

भई कितना भी ट्रोल कर लो...लेकिन उर्फी जावेद की चमक फीकी नहीं पड़ेगी. बिंदास और बेबाक उर्फी अपनी हर पोस्ट से तहलका मचा देती हैं. हमेशा अपने कपड़ों को लेकर चर्चा बटोरने वाली उर्फी एक शानदार डांसर भी हैं. यकीन नहीं आता ना तो बिना देरी करे उर्फी की नई पोस्ट देख लीजिए. हमें मालूम है कि उर्फी का किलर डांस देखकर आप भी वाह...वाह...करने लगेंगे.  

Advertisement

उर्फी के किलर डांस पर फैंस हुए फिदा

उर्फी जावेद एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. वे हमेशा कुछ नया करना पसंद करती हैं. अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद ने अब अपने धमाकेदार डांस से लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया है.  उर्फी ने अपने नए वीडियो में शम्मी कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग 'ओ हसीना जुल्फों वाली जानेजहां...' पर धांसू डांस करके फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. शम्मी कपूर के गाने पर उर्फी गाने की ट्यून से मैच करते हुए रेट्रो डांस स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रही हैं.  

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्फी को इस गाने पर डांस करने का आइडिया उनकी ड्रेस की वजह से आया है. उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में खुद ही ये बता दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- डांसर नहीं हूं...बस सोचा कि इस गाने पर ये ड्रेस अच्छी लगेगी. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

ड्रग्स केस में बेटे सिद्धांत के पकड़े जाने पर बोले शक्ति कपूर- 'मुझे समझ नहीं आ रहा क्या हो रहा'

खास गहै उर्फी जावेदा का लुक

अगर किसी को अपनी न्यू ड्रेस फ्लॉन्ट करनी हो तो इससे अच्छा और क्या आइडिया हो सकता है. मानना पड़ेगा उर्फी का दिमाग वाकई में काफी तेज चलता है. तभी तो एक्ट्रेस यूथ के बीच इतनी ज्यादा पॉपुलर हैं. 

उर्फी ने अपनी ड्रेस के बारे में इतनी बात की है तो उनकी ड्रेस की खासियत भी आपको बता देते हैं. उर्फी की ये ब्लू शॉर्ट ड्रेस बैकलेस है. ड्रेस पर फेदर की डिजाइनिंग उनके लुक को हाइलाइट कर रहा है. उर्फी की ड्रेस भी रेट्रो फैशन से इंस्पायर है, तभी तो एक्ट्रेस ने डांस के लिए शम्मी कपूर का सुपरहिट गाना चुना है. 

गोविंदा के गाने पर भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का स्वैग, डांस करते हुए किया कुछ ऐसा.. 

उर्फी इस लुक में भी कमाल लग रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस वीडियो पर uFffff🔥🔥🔥🔥😍😍, Wow, Nice dance😍😍 लिखकर एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. तारीफ करना बनता भी है. आखिर उर्फी ने इतना धमाकेदार डांस किया है. 

...क्यों पसंद आया ना आपको उर्फी जावेद का स्वैग?

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement