'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. टीवी इंडस्ट्री में तो इन्हें काम मिला नहीं, लेकिन अपने लुक्स के चलते चर्चा में जरूर आ गई हैं. इंस्टाग्राम पर यह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इनका स्टाइल स्टेटमेंट बाकियों से काफी अलग और अतरंगी नजर आता है. खुद की बोल्ड फोटोज शेयर करने के साथ उर्फी जावेद बिकिनी में डांस रील्स भी शेयर करना पसंद करती हैं. इनका अक्सर वीडियोज ट्रेंडिंग सेक्शन में अपनी जगह बनाते नजर आते हैं.
सुर्खियों में रहती हैं उर्फी
इंटरनेट पर देखते ही देखते इनका वीडियो वायरल होने लगता है. हाल ही में यह कॉन्ट्रोवर्सी में आईं. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह संग इनका 36 का आंकड़ा देखने को मिला. दोनों ही एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोलती दिखीं. कश्मीरा शाह ने उर्फी जावेद के लिए कहा कि वह केवल इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हैं, बाकी उन्हें इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता. इसपर उर्फी जावेद ने कश्मीरा शाह को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसकी चर्चा हर ओर हुई.
ब्लैक आउटफिट में Urfi Javed ने दिखाईं नजाकत भरी अदाएं, देख कर फिदा हो जाएंगे
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद जितनी भी एक्टिव क्यों न हो या फिर सुर्खियों क्यों न बटोर रही हों, इनकी नेट वर्थ अच्छी खासी है. यह कई डेली सोप का चेहरा रह चुकी हैं. 'बड़े भइया की दुल्हनिया', 'चंद्र नंदिनी', 'बेपनाह', 'कसौटी जिंदगी की' और ऑल्ट बालाजी के 'पंच बीट्स' समेत यह कई शोज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उर्फी जावेद को करण जौहर के ओटीटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.
एयरपोर्ट आकर जाती कहां हो? Urfi Javed से यूजर्स ने पूछा सवाल
उर्फी जावेद शो के पर एपिसोड का यह 30-35 हजार रुपये चार्ज करती हैं. बाकी की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस की ही तरह उर्फी जावेद भी काफी सिंपल लाइफ जीती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा था कि उनके पास काम नहीं है. पैसा नहीं है, इसलिए उन्होंने खुद के लुक्स के साथ एक्स्पेरिमेंट करना शुरू कर दिया. पुराने कपड़ों को रीसाइकल करना शुरू कर दिया. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करती हैं.