आज 2022 का आखिरी दिन है. पर लगता है कि साल खत्म होते-होते भी फैशन क्वीन उर्फी जावेद की परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई समस्या शेयर की है. पोस्ट के जरिए उर्फी जावेद अंडर आई क्रीम बनाने वाली कंपनियों की पोल खोलती दिख रही हैं.
उर्फी की आंखों को क्या हुआ है?
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिए हमेशा ही वो वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. उर्फी को कई बार इंस्टाग्राम पर अपनी परेशानियां भी शेयर करते हुए देखा जाता है. साल के आखिरी दिन उर्फी ने अंडर आई क्रीम बनने वाली कंपनियों की पोल खोली है. पहले उर्फी ने एक फोटो शेयर की.
इस तस्वीर में उर्फी की आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल) देखे जा सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'तो कल मैंने इसे मेकअप से छिपाया. मुझे अपने आप पर गर्व है. नहीं मुझे किसी ने मारा नहीं है. मैंने आई फिलर्स कराया है, उसकी वजह से थोड़ी जलन है.'
इसके बाद उर्फी जावेद एक वीडियो शेयर करती हैं. इस वीडियो में वो कहती हैं कि 'मैंने अंडर आई फिलर्स कराया है. मुझे आंखों नीचे बहुत गंदे काले घेरे हो रहे थे. अंडर आई क्रीम एक स्कैम है. कोई भी ऐसी अंडर आई क्रीम नहीं है, जो आपके डार्क सर्कल को लाइट कर सके.' इसके लिए फिलर्स करना ही बेहतर ऑप्शन है.
बीजेपी नेता को दिया था जवाब
हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश देसाई ने उर्फी जावेद की तुलना राहुल गांधी से करते हुए ट्वीट किया था, 'अगर ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने की वजह से राहुल गांधी भारत का प्रधानमंत्री बनने के लायक हो सकता है, तो फिर उर्फी जावेद तो अमेरिका का राष्ट्रपति होना चाहिए.' ये जानने के बाद उर्फी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने भी दिनेश देसाई को मजेदार जवाब दे डाला.
उर्फी लिखती हैं, 'ये आपके राजनेता हैं? कुछ बेहतर करो. अपना पॉइंट साबित करने के लिए एक महिला को इंसल्ट कर रहे हो? हम इन लोगों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि ये हमारी महिलाओं की सुरक्षा करेंगे?' उर्फी जावेद ने अपनी एक दूसरी स्टोरी में ये भी साफ कि वो किसी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं करती हैं.
नेता हो या अभिनेता, उर्फी जावेद किसी को भी जवाब देने से नहीं चूकती हैं.