उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से रोजाना ही ट्रोल होती रहती हैं. हिंदुस्तान में लोग भले ही उर्फी के आउटफिट्स को अजीब मानते हों. पर इंटरनेशनल लेवल पर उर्फी जावेद के फैशन सेंस की काफी तारीफ हो रही है. कई लोगों को ये बात मजाक लग सकती है, लेकिन क्या करें सच तो सच ही होता है.
उर्फी को मिली इंटरनेशनल फैन
कुछ समय पहले ही उर्फी ने ब्रिटिश-अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैरिस रीड (Harris Reed) के डिजाइन से इंस्पायर्ड होकर एक आउटफिट डिजाइन कराया था. जिसे पहनकर उन्होंने खूब लाइमलाइट भी बटोरी थी. वहीं जब हैरिस रीड की नजर उर्फी पर पड़ी, तो वो उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाए. इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर हैरिस रीड ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी जावेद की तारीफ में एक पोस्ट लिखा था.
इस पोस्ट के जरिये हैरिस ने बताया कि उर्फी कापी पॉपुलर है, उन्होंने उनके शो के लुक को कैरी किया और एक्ट्रेस के वीडियो पर 45 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. हैरिस रीड एक फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर हैं, जो एम्मा वाटसन और हैरी स्टाइल्स जैसे हॉलीवुड स्टार्स के आउटफिट डिजाइन कर चुके हैं. इधर इंटरनेशनल डिजाइनर ने उर्फी की तारीफ की और उधर उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Y'all Harris Reed is obsessed with Urfi Javed pic.twitter.com/2X23ZZzJ3D
— kris & kshmya lomls (@aaravbhishek) June 13, 2022
कौन डिजाइन करता है उर्फी के आउटफिट?
काफी वक्त तक उर्फी जावेद के आउटफिट्स लोगों के लिये रहस्य बने हुए थे. सब यही जानना चाहते थे कि आखिर कौन वो इंसान जो उर्फी जावेद के कपड़े डिजाइन करता है. इसके बाद उर्फी ने सारा सस्पेंस खत्म करते हुए बता दिया कि उनके आउटफिट्स श्वेता श्रीवास्तव डिजाइन करती हैं, जो उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. उर्फी ये भी कह चुकी हैं कि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता.
वैसे हैरिस रीड की पोस्ट पढ़ने के बाद उर्फी जावेद और उनके फैंस आज खुश तो बहुत होंगे. है ना?