Urfi Javed Latest Photoshoot: कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज के समय की सबसे बड़ी सोशल मीडिया सेंसेशन एक्ट्रेस हैं. इनका जो मन करता है पहनकर शूट कराती हैं और इन्हें सच में किसी तीसरे व्यक्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता. उर्फी जावेद अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बखूबी फ्लॉन्ट करना जानती हैं. हाल ही में यह कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) संग कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) में आई थीं. दोनों ही एक-दूसरे पर किसी न किसी जरिए पलटवार करती नजर आ रही थीं. अब एक बार फिर उर्फी जावेद ने सभी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खुद की कुछ फोटोज (Photos) शेयर की हैं, जिसमें वह मोनोकनी लुक में नजर आ रही हैं.
उर्फी ने शेयर कीं फोटोज
जो फोटोज उर्फी जावेद ने शेयर की हैं, उनमें उनका गजब का ऐटीट्यूड देखने को मिल रहा है. उर्फी जावेद ने ब्लू मोनोकनी के साथ ब्राउन लेदर बूट्स कैरी किए हैं. सोशल मीडिया पर अपनी इन फोटोज से सभी का तापमान बढ़ाती उर्फी जावेद नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद का यह फोटोशूट मुंबई के समंदर किनारे हुआ है. सीढ़ियों पर बैठकर पोज देती उर्फी जावेद ने इस बार फैन्स का दिल जीत लिया है.
फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, फैंस बोले- अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?
उर्फी जावेद ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा कि वह इग्नोरेंस मंत्र बखूबी जानती हैं. न्यूड मेकअप लुक में उर्फी जावेद कहर ढाती दिखाई दे रही हैं. उर्फी जावेद का यह बोल्ड फोटोशूट हर ओर चर्चा में आया हुआ है. एक फैन ने लिखा, "इस बार आप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "आप मुंबई का तापमान बढ़ा रही हैं." इसके साथ ही कई फैन्स ने उर्फी जावेद की इन फोटोज पर लाल रंग की हार्ट इमोजीज बनाई हैं.
एक प्रोजेक्ट का कितना चार्ज करती हैं Urfi Javed, जानकर उड़ जाएंगे होश!
बता दें कि सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद जितनी भी एक्टिव क्यों न हो या फिर सुर्खियों क्यों न बटोर रही हों, इनकी नेट वर्थ अच्छी खासी है. यह कई डेली सोप का चेहरा रह चुकी हैं. 'बड़े भइया की दुल्हनिया', 'चंद्र नंदिनी', 'बेपनाह', 'कसौटी जिंदगी की' और ऑल्ट बालाजी के 'पंच बीट्स' समेत यह कई शोज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उर्फी जावेद को करण जौहर के ओटीटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.