scorecardresearch
 

अतरंगी लेदर ब्रा-लूज पैंट में Urfi Javed का लुक देखकर उड़े फैंस के होश, बोले- सस्ती बैटवुमन

नए वीडियो में उर्फी जावेद ब्लैक लेदर के अतरंगी आउटफिट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने लेदर की लूज बैलून स्टाइल पैंट पहनी है. इसके साथ उर्फी ने अजीबोगरीब वन ऑफ शोल्डर लेदर की ब्रा टीम अप की है. उर्फी की ब्रा की सिर्फ एक ही स्लीव है, जिसमें ग्लव्स भी अटैच्ड है, जबकी दूसरे शोल्डर और हाथ पर कुछ नहीं है. 

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद का नया लुक देख उड़े फैंस के होश
  • यूजर्स उर्फी को फिर से कर रहे ट्रोल

Ufff...उर्फी जावेद आपके फैशन सेंस का तो कोई जवाब ही नहीं है. उर्फी के नए लुक में वीडियो सामने आते ही फैंस बस यही कह रहे हैं. कई लोग तो यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उर्फी जावेद ने जो आउटफटि पहना है, आखिर वो है क्या? भई...उर्फी के अतरंगी कपड़ों के डिजाइन और स्टाइल को तो सिर्फ वही डिफाइन कर सकती हैं. 

Advertisement

उर्फी के नए लुक को देखकर उड़े फैंस के होश

नए वीडियो में उर्फी जावेद ब्लैक लेदर के अतरंगी आउटफिट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने लेदर की लूज बैलून स्टाइल पैंट पहनी है. इसके साथ उर्फी ने अजीबोगरीब वन ऑफ शोल्डर लेदर की ब्रा टीम अप की है. उर्फी की ब्रा की सिर्फ एक ही स्लीव है, जिसमें ग्लव्स भी अटैच्ड है, जबकी दूसरे शोल्डर और हाथ पर कुछ नहीं है. 

वीडियो में उर्फी अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट करते हुए किलर एक्सप्रेशंस के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पीच न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ अपने  मेअकप को Dewy रखा है. मस्कारा का इंटेंस कोट उनकी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ बालों में हाई पोनीटेल बनाई हुई है. 

Advertisement

'हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं...', शोबिज छोड़ अब बुर्के में नजर आती हैं Sana Khan, हिजाब पर है ये राय 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

उर्फी फिर से हो रहीं ट्रोल

उर्फी ने हमेशा की तरह अपने इस लुक को भी फुल ऑन कॉन्फिडेंट के साथ कैरी किया है. उर्फी अपनी ड्रेस में जलवे बिखरेती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन कई यूजर्स उर्फी को इस लुक पर ट्रोल कर रहे हैं.  एक यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- सस्ती बैटवुमन. 

लता दीदी की चिता को जलते नहीं देख सकता था... रोता हुआ वापस लौट आया, बोले राहुल वैद्य 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- जमीर जिंदा रखिए, खैरात से मिले पंखों से दुनिया फतेह नहीं होती.

एक दूसरे यूजर ने लिखा- चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. 

कहना पड़ेगा उर्फी जावेद वाकई काफी बेबाक और बिंदास हैं, तभी तो वो इस तरह के आउटफिट इतने कॉन्फिडेंट के साथ कैरी करती हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement