scorecardresearch
 

Kashmera Shah ने उड़ाई Urfi Javed की खिल्ली, 'एयरपोर्ट पर टिकट लेकर जाया करो'

उर्फी जावेद ने कश्मीरा शाह के लिए कहा था कि वह तो कहीं नहीं दिखती हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह खुद इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं. अब उर्फी की इसी बात का जवाब देते हुए कश्मीरा ने वीडियो में तंज पर तंज कसे हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद, कश्मीरा शाह
उर्फी जावेद, कश्मीरा शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी को कश्मीरा का जवाब
  • कश्मीरा ने उड़ाई खिल्ली
  • एजुकेशन पर उठा दिया सवाल

उर्फी जावेद और कश्मीरा शाह के बीच कैट फाइट बढ़ती जा रही है. उर्फी जावेद ने शुक्रवार को कश्मीरा की बात का जवाब दिया था. तो अब एक बार फिर कश्मीरा शाह ने उर्फी जावेद पर तंज कस दिया है. कश्मीरा शाह का एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह उर्फी की खिल्ली उड़ाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

कश्मीरा का उर्फी पर तंज

कश्मीरा शाह से पैपराजी ने उर्फी जावेद को लेकर बात की. सोशल मीड‍िया पर वायरल वीडियो में कश्मीरा शाह कह रही हैं कि उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर टिकट लेकर जाना चाहिए. कश्मीरा खिल्ली उड़ाते हुए कहती हैं कि एयरपोर्ट पर ऐसे तस्वीरें खिंचवाने के लिए जाना और फिर गाड़ी में बैठकर निकल जाना अच्छा नहीं लगता है.

कई फैन पेजेेज पर भी यह वीडियो छाई हुई है. उर्फी जावेद ने कश्मीरा शाह के लिए कहा था कि वह तो कहीं नहीं दिखती हैं. कश्मीरा के बारे में उर्फी ने कहा था कि ये क्या बात होती है कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं और रियल लाइफ में नहीं. फिर आप तो दोनों में ही नहीं हो, तो क्या फायदा? अब उर्फी की इसी बात का जवाब देते हुए कश्मीरा ने वीडियो में तंज पर तंज कसे हैं.

Advertisement

Urfi Javed-Kashmera Shah की कैटफाइट में कूदीं राखी सावंत, किसका किया सपोर्ट?

कश्मीरा वीडियो में कह रही हैं, 'लेकिन मैं उर्फी जावेद को जानती हूं. क्योंकि मुझे लगता है कि वो इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है. ये वही लड़की है ना जिसे उस दिन वॉचमैन ने निकाला था. नहीं, नहीं, माफ कीजिए... रोड पर खड़े होने से मना किया था. इसीलिए मैं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बोलती रहती हूं. एजुकेटेड होतीं तो उन्हें ये भी पता होता कि मैं कौन हूं. मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं है. जो भी हो, ऑल द बेस्ट.'

कश्मीर फाइल्स से पहले भी छोटी फिल्मों ने किया बड़ा कमाल, सुपरस्टार्स को लगा झटका

आगे कश्मीरा कहती हैं, 'उर्फी को और एक मैसेज देना मेरी तरफ से कि एयरपोर्ट पर टिकट लेकर जाया करे. ये ठीक नहीं लगता है कि वहां जाकर फोटो खिंचवाओ और गाड़ी में बैठकर चले जाओ. हालांकि वो अपनी जगह पर ठीक हैं, क्योंकि भारत में बहुत से लोगों के पास फोन नहीं है, इंस्टाग्राम तो छोड़ो. वो भी मुझे जानते हैं.' कश्मीरा शाह ने जाते-जाते उर्फी जावेद पर तंज कसा और कहा कि 'असल में रानी मुखर्जी भी इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. वो भी फेमस नहीं हैं क्या?'

 

Advertisement
Advertisement