scorecardresearch
 

Urfi Javed ने ब्लैक वेलवेट ब्रा को किया ब्लू जीन्स के साथ पेयर, फैन्स से कहा- सबको हैप्पी दिवाली

हाल ही में उर्फी जावेद ने खुद की ब्लैक वेलवेट ब्रा में फोटो शेयर की. इस ब्रा को उन्होंने ब्लू जीन्स के साथ पेयर किया है. साथ ही कैप्शन में उर्फी ने लिखा, "गली में आज चांद निकला."

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद का नया लुक वायरल
  • वेलवेट ब्रा संग पेयर की ब्लू जीन्स

एक्ट्रेस उर्फी जावेद इस समय इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. उर्फी 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बन लाइमलाइट में आईं. भले ही 'बिग बॉस' के घर में उनका सफर बहुत छोटा सा रहा मगर उन्होंने कम वक्त में ही अपने चुलबुले अंदाज से सभी को इंप्रेस किया. फैन्स संग उर्फी अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती हैं. वह जो भी पहनती हैं, उस ड्रेसिंग सेंस को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं. उर्फी का स्टाइल काफी हटके हैं. 

Advertisement

उर्फी ने शेयर की नई फोटो
हाल ही में उर्फी जावेद ने खुद की ब्लैक वेलवेट ब्रा में फोटो शेयर की. इस ब्रा को उन्होंने ब्लू जीन्स के साथ पेयर किया है. साथ ही कैप्शन में उर्फी ने लिखा, "गली में आज चांद निकला. एडवांस में सबको हैप्पी दिवाली." उर्फी लगातार अपने आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर डेली अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अलग-अलग आउटफिट्स में एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

बोल्ड आउटफिट्स की वजह से भले ही उन्हें ट्रोल किया जाता है मगर एक्ट्रेस अपनी ओर से बेबाक जवाब भी देती हैं और अपने आउटफिट को जस्टिफाई करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. हालांकि, उर्फी जावेद को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह खुद को कैरी करना जानती हैं. ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा था कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती. 

Advertisement

ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल

उर्फी जावेद 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की' और 'ऐ मेरे हमसफर' जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी पब्लिक अपीयरेंस से फैंस का ध्यान हमेशा अपनी ओर आकर्षित करती हैं. उर्फी जावेद अपने काम को लेकर कम, बल्कि अपने ड्रेसेज को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ समय में अपनी यूनिक फैशन स्टाइल से कइ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

 

Advertisement
Advertisement