scorecardresearch
 

ट्यूब ब्रा-जींस पहनकर जमीन पर गोल-गोल घूमीं Urfi Javed, यूजर्स बोले- ऐसे कपड़े कहां से लाती हो?

उर्फी का ये वीडियो उनके नए फोटोशूट का है. वीडियो में उर्फी फोटोशूट के दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद फोटोशूट के बीच जमीन पर बैठकर गोल-गोल घूमकर खूब मस्ती कर रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने शेयर किया नया वीडियो
  • वीडियो में गोल घूमती नजर आईं उर्फी

'तारीफ करूं क्या उसकी, जिसने तुझे बनाया...' उफ्फ! ये खूबसूरत गाना और इसपर उर्फी जावेद का नटखट अंदाज अपने आप में ही बेमिसाल है. उर्फी जावेद पर ये गाना वाकई खूब जंचता है और आजकल उनके सभी फैंस उन्हें देखकर बस यही गाना गुनगुनाते होंगे. लेकिन उर्फी का नया वीडियो देखकर तो लग रहा है, वो खुद भी अपने आप से काफी खुश और इंप्रेस हैं, तभी तो उन्होंने अपने मस्ती भरे वीडियो के बैकग्राउंड में ये गाना चलाया है.

Advertisement

जमीन पर बैठकर गोल-गोल घूमीं उर्फी जावेद

उर्फी का ये वीडियो उनके नए फोटोशूट का है. वीडियो में उर्फी फोटोशूट के दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद फोटोशूट के बीच जमीन पर बैठकर गोल-गोल घूमकर खूब मस्ती कर रही हैं. उर्फी ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा है- मम्मी की रोटी गोल, गोल, गोल...मेरे फोटोग्राफर इंतजार कर रहे हैं कि कब में ये नॉनसेंस हरकत बंद करूं और हम शूट खत्म करें. 

Suhana Khan ने दोस्तों संग शेयर की कॉलेज की फोटोज, ग्लैमरस लुक में नजर आईं Shahrukh Khan की बेटी 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

रिवीलिंग स्पोर्ट्स ब्रा- स्किन टाइट शॉर्ट्स पहनकर जिम पहुंचीं Urfi Javed, यूजर्स बोले- कपड़े पहनना भूल गई क्या? 

Advertisement

ग्लैमरस है उर्फी का लुक
उर्फी के लुक की बात करें तो हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपने सिजलिंग लुक से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. वीडियो में उर्फी ब्लैक ट्यूब ब्रा और जींस में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपने हॉट लुक के साथ ब्लैक हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं. ग्लॉसी बेस, लाइट पिंक न्यूड लिपस्टिक, इंटेंस मस्कारा और आईलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया है. बालों में उन्होंने हाई बना बनाया हुआ है, जो उनके लुक को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. 

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी के इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक्ट्रेस के कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई यूजर्स उर्फी को फिर से ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे कपड़े कहां से लाती हैं मैम. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये अलग ही प्रजाति है

उर्फी कुछ भी कर लें, उन्हें तारीफ के साथ ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. हमें तो उर्फी का मस्ती भरा अंदाज काफी पसंद आया. आप भी बताइए आपको उर्फी कैसी लगीं.

 

Advertisement
Advertisement