scorecardresearch
 

अतरंगी कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में Urfi Javed, देखकर दंग हुए लोग, बोले- इन्हीं के घर में चूहे हैं

हाल ही में उर्फी लंच डेट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कलर की अतरंगी स्टाइल में कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर जलवा बिखेरा. उर्फी ने अपनी इस अतरंगी कट आउट ड्रेस को ओवर साइज्ड ब्लेजर के साथ पेयरअप किया.  

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने पहनी अतरंगी कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस
  • फिर से ट्रोल हुईं उर्फी
  • अतरंगी कट-आउट ड्रेस में उर्फी को देख लोगों ने उड़ाया मजाक

कपड़ों के अतरंगी डिजाइन और यूनीक स्टाइल स्टेटमेंट में फैशन डीवा उर्फी जावेद ने सबको पीछे छोड़ दिया है. उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनती हैं, वो अपने आप में ही इतने अनोखे होते हैं कि देखने वालों की आंखें हैरानी से खुली की खुली रह जाती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने एक ऐसी ड्रेस पहन ली, जिसके चर्चे हर जगह छाए हुए हैं और वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. 

Advertisement

कट-आउट ड्रेस में उर्फी को देखकर उड़े लोगों के होश

वैसे उर्फी के बेबाक अंदाज की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है. हर बार ट्रोल होने के बावजूद भी वो एक से बढ़कर एक बोल्ड ड्रेस में नजर आती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपनी नई ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

हाल ही में उर्फी लंच डेट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कलर की अतरंगी स्टाइल में कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर जलवा बिखेरा. उर्फी ने अपनी इस अतरंगी कट आउट ड्रेस को ओवर साइज्ड ब्लेजर के साथ पेयरअप किया.  

एनिमल प्रिंटेड बिकिनी में Mouni Roy ने बिखेरा जलवा, स्टनिंग लुक पर फैंस हुए फिदा 

Munmun Dutta ने चैलेंजर बनकर क्यों की Bigg Boss 15 में एंट्री? ये हैं एक्ट्रेस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स 

Advertisement


उर्फी को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया और हमेशा की तरह देखते ही देखते उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी पैपराजी के कैमरों में अलग-अलग स्टाइल में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उर्फी काफी स्टनिंग लग रही हैं. उर्फी ने अपनी आंखों को आइलाइनर और इंटेंस मस्कारा कोट लगाकर डिफाइन किया है. 

फिर से ट्रोल हुईं उर्फी
उर्फी को एक बार फिर से अतरंगी कटआउट ड्रेस में देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- बेचारी के पास कपड़े और काम दोनों नहीं हैं. 

एक दूसरे यूजर ने कहा- पूरे देश में कोविड चल रहा है और इसको कुछ काम नहीं है. 

 

एक और यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- इन्हीं के घर में चूहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement