scorecardresearch
 

उर्फी जावेद ने फिर इंस्टाग्राम पर बदल डाला अपना नाम, Urrfii से बन गईं Uorfi

उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं, जिन्होंने 2016 में सोनी टीवी के सीरियल बड़े भैया की दुल्‍हनिया से एक्टिंग डेब्यू किया था. शो में उन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था. इसके बाद वो चंद्र नंदनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी और डायन जैसे कई शो में दिखाई दीं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2016 में उर्फी ने किया था एक्टिंग डेब्यू
  • अतरंगी कपड़ों के लिये होती हैं ट्रोल

कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि नाम में क्या रखा है? पर देखा जाये तो सेलेब्स के लिये नाम में ही सब कुछ रखा है. खास कर बात जब नाम की स्पेलिंग पर आ जाये. अब तक हमने कई बार बॉलीवुड सेलेब्स को अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करते हुए देखा है. बॉलीवुड सेलेब्स के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदल डाली है. 

Advertisement

उर्फी ने बदली नाम की स्पेलिंग 
अगर आप बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद को फॉलो करते हैं, तो उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी फॉलो करते होंगे. अगर नहीं करते हैं, तो कोई बात नहीं हम बता देते हैं. असल में पहले उर्फी जावेद अपने नाम की स्पेलिंग Urfi लिखती थीं. गूगल सर्च करने पर आपको उर्फी का नाम ऐसे ही दिखेगा. पर अब इंस्टाग्राम पर उर्फी ने नाम की स्पेलिंग बदल कर Uorfi कर ली है. ये तीसरी बार है जब उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग चेंज की है. इससे पहले वो Urfi से Urrfii हुई थीं. 

अब उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग में R से पहले O क्यों लगाया है, ये सभी देशावासियों के लिये एक बड़ा रहस्य बना हुआ है. जिसका खुलासा सिर्फ और सिर्फ उर्फी कर सकती हैं. हो सकता है कि ऐसा करने के लिये उन्हें किसी ज्योतिषी ने कहा हो या फिर उन्होंने खाली वक्त में अपने दिमाग के घोड़े दौड़ते हुए ऐसा करके टाइम पास किया है. क्योंकि उर्फी के लिये नामुकिन कुछ नहीं हैं. 

Advertisement

बिग बॉस से मिला फेम 
उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं, जिन्होंने 2016 में सोनी टीवी के सीरियल बड़े भैया की दुल्‍हनिया से एक्टिंग डेब्यू किया था. शो में उन्होंने अवनि पंत का किरदार निभाया था. इसके बाद वो चंद्र नंदनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी और डायन जैसे कई शो में दिखाई दीं. पर उन्हें असली पहचान करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से मिली. बिग बॉस में रहकर उर्फी भले ही खास कमाल नहीं कर पाईं. पर हां शो से बाहर आने के बाद वो अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर आये दिन लाइमलाइट लूटती रहती हैं. और हां उर्फी के नाम की स्पेलिंग बदलने का राज जैसे ही हमें पता चलेगा. आप तक जरूर पहुंचा देंगे.

 

Advertisement
Advertisement