scorecardresearch
 

हवा में दुपट्टा लहराकर Urfi Javed ने चलाया अपना जादू, देसी अवतार देख हो जाएंगे फिदा

उर्फी जावेद एक ऐसी स्टार हैं, जिनके बारे में कुछ भी कहना आसान नहीं है. वो हमेशा ही अपने अलग-अलग अंदाज से लोगों को चौंकाती नजर आई हैं. उर्फी के इन्हीं जलवों पर दुनिया फिदा रहती है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेडिशनल लुक में उर्फी
  • ग्रीन कलर के सूट में लगीं परम सुंदरी

उर्फी जावेद! नाम ही काफी है. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद का नाम बोलने लगा है. मॉर्डन दौर में शायद ही कोई होगा, जो इस नाम से वाकिफ ना हो. अब क्या करें उर्फी काम भी तो कुछ ऐसा ही करती हैं. कभी बिंदास होकर बोलती दिखती हैं, तो कभी अपने फैशन सेंस से सबकी बोलती बंद कर देती हैं. जैसे कि इस बार कर दिया है. 

Advertisement

उर्फी का देसी स्वैग
बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली उर्फी हमेशा ही अपने आउटफिट से लोगों को सरप्राइज करती आई हैं. वो इतनी सरप्राइजिंग हैं कि कोई उनके बारे में किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. इस बार तो उर्फी ने गजब ही कर दिया है. मतलब देसी अवतार में वो क्या कमाल दिख रही हैं. सच कहें तो उर्फी उम्मीद से ज्यादा खिली-खिली दिख रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Naagin 6, February 26 Written Update: शेष नागिन को पता चली ऋषभ की सच्चाई, गुजराल परिवार की बहू बनेगी प्रथा!

अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक उर्फी जावेद की इतनी तारीफ क्यों कर रहे हैं? तो जनाब जब आप भी उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील देखेंगे, तो तारीफ करते नहीं थकेंगे. उर्फी जावेद ने इमरान हाशमी के गाने आपकी कशिश पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उर्फी ग्रीन कलर के सूट में कयामत ढाती दिख रही हैं. हवा में लहराता दुपट्टा, कानों में झुमके और उर्फी की जुल्फें की देख कर उनकी तारीफ में एक किताब लिखने को दिल कर रहा है. 

Advertisement

Russia Ukraine War: 'अगर परिवार को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी', यूक्रेनियन एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova को सताई चिंता

ट्रोल होने से नहीं डरती हैं उर्फी 
उर्फी को पसंद करने वाले लोग हैं, तो ना पसंद करने वाली भी है, जिस वजह से वो अकसर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. खैर, दुनिया उनके बारे में कुछ भी कहे, कुछ सोचे पर उर्फी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उर्फी खुद में बिजी और मस्त रहती हैं. शायद यही वजह है कि वो प्रोफेशनल लाइफ में काफी आगे बढ़ रही हैं. जहां जाती हैं, स्पॉट लाइट उन पर आ जाती है. अब तो वो म्यूजिक वीडियो में भी एंट्री ले चुकी हैं. मतलब उर्फी एकदम परफेक्ट ट्रैक पर हैं.

वैसे उर्फी का देसी लुक पसंद तो आया ना?

 

Advertisement
Advertisement