scorecardresearch
 

Urfi Javed ने ठुकराया Mika Singh का रिश्ता! सिंगर की दुल्हन बनने से इंकार, बोलीं- कभी नहीं करूंगी नेशनल TV पर शादी

अटकलें हैं कि मीका सिंह के स्वयंवर शो में उर्फी जावेद भी पार्टिसिपेट कर सकती हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा हो गया है. खुद उर्फी ने इसका सच बताया है. मालूम हो, मीका दी वोटी शो 19 जून से स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा.

Advertisement
X
उर्फी जावेद-मीका सिंह
उर्फी जावेद-मीका सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 जून से शुरू होगा मीका दी वोटी
  • दूल्हा बनेंगे मीका, दुल्हन की होगी तलाश
  • मीका के शो को होस्ट करेंगे शान

बहुत जल्द सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर शो का आगाज होने वाला है. मीका सिंह को उनके सपनों की राजकुमारी मिलने वाली है. मीका की दुल्हनियां बनने के लिए देशभर की लड़कियों के प्रपोजल आ रहे हैं. अब इनमें से कौन मीका के दिल को भाएगी इसका जल्द पता चल जाएगा. इस बीच एक और हसीना और ग्लैम गर्ल के मीका के शो में पार्टिसिपेट करने  की खबरें हैं. ये खूबसूरत हसीना है उर्फी जावेद.

Advertisement

उर्फी जावेद को लेकर बड़ा दावा

क्यों चौंक गए ना उर्फी जावेद का नाम सुनकर. मीका की वोटी को लेकर अटकलें हैं कि शो में ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद भी पार्टिसिपेट कर सकती हैं. वे भी मीका की दुल्हनियां बनना चाहती हैं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा हो गया है. खुद उर्फी ने इस सच को बताया है. उनके मुताबिक, मीका के स्वयंवर शो में उनके पार्टिसिपेट करने की खबरें एकदम गलत और बेबुनियाद हैं. उर्फी ने बताया कि वो मीका के शो का हिस्सा नहीं हैं. ये भी कहा कि वे कभी नेशनल टीवी पर शादी नहीं करेंगी. क्योंकि ये प्राइवेट अफेयर होता है.

बोलो जपनाम... कौन है 'आश्रम' का भोपा स्वामी? जिसने बाबा निराला की काली करतूतों में दिया साथ

उर्फी ने बताया मीका के शो में जाने का सच

Advertisement

उर्फी बोली- मेरे मीका के स्वयंवर शो का हिस्सा बनने को लेकर मैं कई सारी अटकलें देख रही हूं. लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैं ये शो नहीं कर रही हूं. ये भी कि मैं कभी भी शादी से जुड़ा शो नहीं करूंगी. मुझे लगता है शादी एक पवित्र और पर्सनल चीज है. इसलिए मैं कभी शादी करूंगी तो वो काफी प्राइवेट और पर्सनल होगी. किसी नेशनल टेलीविजन पर तो बिल्कुल नहीं. 

47 साल की Karisma Kapoor ने मोनोकनी में ढाया कहर, तस्वीर देख क्लीन बोल्ड हुए फैंस

अब उर्फी के इस बयान से साफ हो गया है कि वो मीका के शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. ना ही भविष्य में किसी स्वयंवर शो में दिखेंगी. उर्फी को मीका के शो में देखने की इच्छा पाले फैंस को ये खबर जानकर अफसोस तो हुआ होगा. पर कोई बात नहीं, मीका सिंह के स्वयंवर शो में ढेर सारी मस्ती और ग्लैम फैक्टर की कमी नहीं होगी.

मीका दी वोटी शो 19 जून से स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा. तो तब तक के लिए अपनी एक्साइटमेंट को बनाए रखें.

Advertisement
Advertisement