scorecardresearch
 

Urfi Javed Rahul Vaidya fight: मेरी वाइफ ने भेजी न्यूड तस्वीर... राहुल वैद्य के कमेंट का उर्फी ने दिया जवाब

इससे पहले जब उर्फी से पैपराजी ने राहुल वैद्य के कमेंट पर राय पूछी थी, तो उन्होंने कहा था कि ये मेरे बारे में नहीं है. बार-बार पूछे जाने पर उर्फी ने हंसते हुए कहा था, 'नहीं करो टारगेट. मुझे करो टारगेट.'

Advertisement
X
उर्फी जावेद, राहुल वैद्य
उर्फी जावेद, राहुल वैद्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल की पोस्ट पर उर्फी का जवाब
  • पहले हंसते हुए टाल चुकी हैं बात

अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर न्यूज में आ चुकी हैं. उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिये अकसर ही ट्रोल की जाती हैं. कुछ दिन पहले ही सिंगर और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने भी उर्फी के पहनावे पर ताना मारा था. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आने वाले समय में लोग फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट करेंगे.' उर्फी ने उस वक्त तो राहुल के ट्वीट पर कुछ नहीं बोला, लेकिन अब उनके ट्वीट का जवाब जरूर दिया है.  

Advertisement

राहुल के ट्वीट पर उर्फी का वॉर
उर्फी जावेद में अगर कटे-फटे कपड़े पहनकर घूमने का हुनर है, तो वहीं लोगों को जवाब देना भी जानती हैं. देर से ही सही पर राहुल वैद्य के पोस्ट पर उर्फी का जवाब आया है. इंस्टा स्टोरी में वो लिखती हैं, मैंने इस पर बहुत कुछ बोलने का सोचा है. यहां तक ये सीधे तौर पर मेरे लिये नहीं है. ये बयान सही नहीं है. हम सभी कुछ ना कुछ ऐसे करते हैं, जो दूसरों की नजरों में सही नहीं होता. फिर भी हम सबको जज क्यों करते हैं. मैं ये पढ़कर हैरान हूं कि मेरी वाइफ ने किसी लड़की की न्यूड पिक भेजी है. #relationshipgoals 

उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम स्टोरी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: प्यार को पाने के लिए किया पति का खून, पाखी के खूनी खेल का क्या होगा अंजाम?
 
इससे पहले जब उर्फी से पैपराजी ने राहुल वैद्य के कमेंट पर राय पूछी थी, तो उन्होंने कहा था कि ये मेरे बारे में नहीं है. बार-बार पूछे जाने पर उर्फी ने हंसते हुए कहा था, नहीं करो टारगेट. मुझे करो टारगेट. उस समय भले ही उर्फी ने ये बात हंस कर टाल दी. पर अब उनसे इस पर बोले बिना रहा नहीं गया. अब देखते हैं कि उर्फी के कमेंट पर राहुल वैद्य क्या जवाब भेजते हैं. 

Advertisement

Munawar Faruqui को गर्लफ्रेंड Nazila Sitashi ने लगाया गले, करने लगे ब्लश, बॉन्ड देख फैंस बोले- क्यूट

तीन बार बदल चुकी हैं नाम
ऐसा लगता है कि उर्फी जावेद को लाइम लाइट में रहने की आदत सी हो गई है. वो हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं, जिससे वो सबकी नजरों में आ जाती हैं. हाल में उर्फी ने एक बार फिर अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल अपडेट किया, जिसमें उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग Urrfii से बदलकर Uorfi कर डाली. ये तीसरा मौका है जब उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग बदलकर सबका ध्यान खींचा. 

कभी कपड़े, कभी नाम और कभी स्टेटमेंट, आपको क्या लगता है उर्फी ये सब लाइमलाइट में रहने के लिये करती हैं या फिर ऐसा करना उनकी आदत में आ चुका है?


 

Advertisement
Advertisement