scorecardresearch
 

Urfi Javed ने दिखाया हुनर, पुरानी ड्रेस को किया ट्रांसफॉर्म, हाथों से जड़े हीरे-जवाहरात, Video

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उर्फी को अक्सर अलग-अलग लुक्स में देखा जाता है. फूलों से लेकर कॉटन कैंडी तक हर तरह के मटीरियल से बनी ड्रेस में उर्फी को देखा जा चुका है. अब उर्फी ने अपनी एक सुंदर ड्रेस को रीसाइकिल करके कमाल कर दिखाया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने दिखाया टैलेंट
  • पुरानी ड्रेस को किया ट्रांसफॉर्म
  • हीरे-जवाहरातों से सजाया

उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने सिलाई के टैलेंट का शो ऑफ करने में लगी हुई हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी खूबसूरत ब्लू साड़ी को एक छोटी ड्रेस में तब्दील किया था. अब उन्होंने अपने एक पार्टी आउटफिट को हीरे-जवाहरातों से जड़ दिया है. इस आउटफिट को पहने हुए उर्फी ने अपना वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

उर्फी ने दिखाया टैलेंट

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उर्फी को अक्सर अलग-अलग लुक्स में देखा जाता है. फूलों से लेकर कॉटन कैंडी तक हर तरह के मटीरियल से बनी ड्रेस में उर्फी को देखा जा चुका है. उन्होंने अभी तक साड़ी से लेकर वन पीस ड्रेस और बिकिनी तक कई अलग लुक्स में देखा गया है. लेकिन अब उर्फी ने अपनी एक सुंदर ड्रेस को रीसाइकिल करके कमाल कर दिखाया है. 

उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी

कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं. इस मौके पर उन्होंने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की थी. इस पार्टी के दौरान उर्फी सफेद रंग की टू-पीस ड्रेस पहने नजर आई थीं. इस ड्रेस के ऊपर उन्होंने कांच से बना आउटफिट पहना था. अब इस व्हाइट ड्रेस को उर्फी ने ट्रांसफॉर्म करके हीरे-जवाहरातों से सजा दिया है.

Advertisement
उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी

Shamshera Poster Leaked: लीक हुआ Ranbir Kapoor का शमशेरा लुक, डकैत के अवतार में देख फैंस खुश

उर्फी ने अपनी पार्टी की ड्रेस का फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'ये आउटफिट याद है? देखिए मैंने इसे कैसे ट्रांसफॉर्म किया.' वहीं स्टोरी में डिजाइन की हुई ड्रेस की फोटो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, 'मैंने इस ड्रेस में लगे हर हीरे-जवाहरात को अपने हाथों से उस व्हाइट ड्रेस के ऊपर सिला है (मैंने और मेरी टीम ने मतलब). इसे कहते हैं रीसाइक्लिंग.'

21 साल बाद ऐसी दिखती है 'लगान' की कास्ट, आमिर खान ने घर पर मनाया जश्न

उर्फी जावेद के इस वीडियो को फैंस का प्यार और खूब सारी तारीफें मिल रही हैं. यूजर्स उन्हें हॉट और सेक्सी बता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि उर्फी काफी सुंदर लग रही हैं. करियर की बात करें तो उर्फी इन दिनों काम की तलाश कर रही हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले बताया था कि इंस्टाग्राम पर उनके अपने नाम की स्पेलिंग बदलने का कारण काम ही है. उर्फी को पिछली बार बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. वह पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो गई थीं.

 

Advertisement
Advertisement