scorecardresearch
 

केंडल जेनर पर उर्फी जावेद ने किया कमेंट! बोलीं- ब्लैक कटआउट ड्रेस में उनसे बेहतर दिखी

उर्फी ने कहा- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं ईमानदारी से कहूंगी मैं इन ट्रोल्स को जरा भी तवज्जो नहीं देती हूं. लोग क्या सोचते हैं, मैं क्यों सोचूं. मीड‍िया ने भी मुझे स्लट शेम किया है ये लिखकर- मैंने सारी हदें पार कर दी है अश्लीलता की और उर्फी जावेद ने अपना वो दिखाया. मैं जैसा चाहूं वैसा पहनूंगी.'

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंडल जेनर को कॉपी करने पर ट्रोल हुई थीं उर्फी
  • ट्रोल्स को दिया ये जवाब
  • खुद को बताया केंडल जेनर से बेहतर

उर्फी जावेद के ग्लैमरस लुक्स ने तारीफों के साथ-साथ ट्रोल्स को भी खूब दावत दी है. पिछले दिनों उन्हें केंडल जेनर की ब्लैक कट-आउट ड्रेस की हुबहू कॉपी में देखा गया था. उर्फी की यह ड्रेस लोगों को पहचानने में देर नहीं लगी. तस्वीरें आते ही लोगों ने उन्हें कॉपी कैट कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इतनी ट्रोल‍िंग के बाद अब उर्फी ने इस निगेट‍िव‍िटी पर जवाब दिया है. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पूछा गया कि ब्लैक कट-आउट ड्रेस पर इतनी ट्रोल‍िंग से कितना असर पड़ता है, इस सवाल पर उर्फी ने कहा- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं ईमानदारी से कहूंगी मैं इन ट्रोल्स को जरा भी तवज्जो नहीं देती हूं. लोग क्या सोचते हैं, मैं क्यों सोचूं. मीड‍िया ने भी मुझे स्लट शेम किया है ये लिखकर- मैंने सारी हदें पार कर दी है अश्लीलता की और उर्फी जावेद ने अपना वो दिखाया. मैं जैसा चाहूं वैसा पहनूंगी. अगर लोगों को मेरे कपड़े पसंद भी आते हैं फिर भी वे मुझे ट्रोल करेंगे. मैं जानती हूं. जब अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर को नहीं छोड़ा तो मैं किस खेत की मूली हूं.'

Urfi Javed ने बताई Ex बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह, 'मेरे नाम के 3 टैटू बनाए, पूरे शरीर पर बनाता तब...'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

केंडल से बेहतर मैं: उर्फी जावेद 

आगे केंडल जेनर को कॉपी करने के सवाल पर उर्फी कहती हैं- 'मैं केंडल जेनर से ज्यादा हॉट दिखती हूं, तो फिर क्यों नहीं. पहली बात तो मैंने उसे कॉपी नहीं किया है. मैंने वो ब्लैक कट-आउट ड्रेस केंडल के बस एक दिन बाद पहनी थी. तो फिर एक दिन में वो कपड़ा बनाना कैसे मुमक‍िन है. हम दोनों की ही पसंद एक जैसी है और वो बहुत शानदार है, तो इसमें मैं क्या करूं?'

KBC 13: जब बॉक्सर के किक मारने से फट गया था John Abraham का सीना, एक्टर ने दिखाए निशान

बेला हदीद को भी किया था कॉपी 

केंडल जेनर से बेहतर, उर्फी का यह बयान किसी को भी बेतुका लग सकता है, पर उनके पास इसका भी जवाब था. वे कहती हैं- 'हां, लोग यही कह रहे थे Diet Sabya की पोस्ट के नीचे. ये मैं नहीं कह रही हूं. लोगों ने यह भी कहा क‍ि मैंने एक आउटफ‍िट को बेला हदीद से भी बेहतर कैरी किया.'


 

Advertisement
Advertisement