scorecardresearch
 

किस स्टार की हमशक्ल हैं Urfi Javed? एक्ट्रेस ने खोला राज, यूजर्स बोले- इंटरेस्टिंग

इन दिनों इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर एक ट्रेंड चल रहा है. ऐप का नया फिल्टर बताता है कि आप किस स्टार की तरह दिखते हैं. कोई ट्रेंड वायरल हो और उर्फी उसे ट्राई ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. उर्फी ने भी अब पता लगा लिया है कि वो किसकी तरह दिखती हैं. 

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी हमशक्ल
  • फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

फैशन क्वीन उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी इन दिनों आसमान छू रही है. हर तरफ बस उर्फी के ही चर्चे छाए रहते हैं. उर्फी के सुपर सिजलिंग और ट्रेंडी लुक्स को कई बार हॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स की सस्ती कॉपी बताया जाता है. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि खुद उर्फी ही किसी दूसरे स्टार की कार्बन कॉपी हैं, तो आपको कैसा लगेगा?

Advertisement

उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी हमशक्ल

उर्फी जावेद ने अपने नए वीडियो में इस राज से पर्दा उठा दिया है. उर्फी ने बताया है कि लोग उन्हें किसकी हमशक्ल मानते हैं. दरअसल, इन दिनों इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर एक ट्रेंड चल रहा है. ऐप का नया फिल्टर बताता है कि आप किस स्टार की तरह दिखते हैं. कोई ट्रेंड वायरल हो और उर्फी उसे ट्राई ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. उर्फी ने भी अब पता लगा लिया है कि वो किसकी तरह दिखती हैं. 

उर्फी के वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके वीडियों में फिल्टर चेंज होता है तो उसमें बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस सारा गुरपाल की फोटो दिखाई देती है. सारा को अपनी हमशक्ल के तौर पर देखकर उर्फी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 

Advertisement


सैलून के बाहर को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं Alia Bhatt, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- नाइट ड्रेस तो चेंज कर लेती 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो

सारा के लिए उर्फी ने कही ये बात

उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- मुझे कई बार ये बोला गया है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं. लेकिन जब मैं उनसे मिली थी तब मुझे एहसास हुआ कि मैं उनकी तरह नहीं दिखती हूं. उर्फी ने सारा की तारीफ करते हुए आगे लिखा- वो मैजिक हैं. उनके जैसे प्यार करने वाले लोगों की जरूरत है. 

उर्फी के इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में उनके वीडियो को इंटरेस्टिंग बता रहे हैं. हमेशा अपने किलर लुक्स से फैंस को घायल करने वाली उर्फी का ये वीडियो फैंस को काफी दिलचस्प लग रहा है. यकीनन आपको भी उर्फी जावेद की हमशक्ल से मिलकर मजा आया होगा.

 

Advertisement
Advertisement