scorecardresearch
 

-8 डिग्री में शूटिंग करती नजर आईं Urfi Javed, दुनिया को दिखाया सिंगिंग टैलेंट

हमें बाहर से एक्टर्स की लाइफ जितनी अच्छी और आसान दिखती है. असल में वो उतनी ही मुश्किलों भरी होती है. उर्फी जावेद की ग्लैमरस लाइफ में भी कम दिक्कतें नहीं है. सर्दी के मौसम में जब सब रजाई के अंदर बैठे आराम कर रहे हैं. उस वक्त उर्फी जावेद -8 डिग्री में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो में दिखी उर्फी की मेहनत
  • क्या उर्फी एक अच्छी सिंगर भी हैं?

उर्फी जावेद भी बेहद कमाल की चीज हैं. उन्हें याद करो और बस वो हाजिर हो जाती हैं. फिर चाहे कोई इंटरव्यू हो या सोशल मीडिया पोस्ट. उर्फी जावेद में सबसे अच्छा हुनर ये है कि उन्हें लाइमलाइट लूटने के लिये चारो ओर कैमरे से घिरे रहने की जरुरत नहीं होती है. बस एक पोस्ट डालती हैं और हर छा जाती हैं. बातें बहुत हो गईं अब उर्फी जावेद का पोस्ट देख लें. 

Advertisement

-8 डिग्री में उर्फी का शूट
हमें बाहर से एक्टर्स की लाइफ जितनी अच्छी और आसान दिखती है. असल में वो उतनी ही मुश्किलों भरी होती है. उर्फी जावेद की ग्लैमरस लाइफ में भी कम दिक्कतें नहीं है. सर्दी के मौसम में जब सब रजाई के अंदर बैठे आराम कर रहे हैं. उस वक्त उर्फी जावेद -8 डिग्री में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. वीडियो में उर्फी ठंड से परेशान दिख रही हैं. 

Shweta Tiwari Bathing Video: जब नेशनल TV पर बिकिनी पहन नहाती दिखीं श्वेता तिवारी, खूब मचा बवाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

शूटिंग का वीडियो शेयर करते हुए उर्फी बताती हैं कि -8 डिग्री तापमान था और इस ड्रेस में उन्हें सिर्फ तू जाने न गाना ही याद आ रहा था. इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा कि वो सिंगर नहीं हैं पर हां @kunwxrrr हैं. उर्फी ने अपनी हाइट के बारे में बताते हुए लिखा कि वो  5 फीट 1 इंच की हैं. वहीं @kunwxrrr की हाइट  6’3 है. इसलिये उनकी हाइट मैच करने के लिये उन्हें पटले की जरुरत है. 

Advertisement

Shehnaaz Gill weight loss: शहनाज गिल के लिए वजन घटाना नहीं था मुश्किल, बोलीं- ठान लूं तो कुछ भी कर सकती हूं
 

शूटिंग में प्यारी दिखीं उर्फी 
माना उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिये मशहूर हैं. पर ऐसा भी नहीं है कि वो हमेशा ही अतरंगी आउटफिट पहनती हैं. वीडियो में उर्फी जावेद व्हाइट-पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी सुदंर लग रही हैं. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में है. पर असल बात क्या है ये आगे चल कर उर्फी से पता ही चल जायेगा. 

 

Advertisement
Advertisement