scorecardresearch
 

कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया

सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस से तंग आकर एक ट्वीट किया था और उनके कपड़ों को घटिया बताया था. अब उर्फी जावेद ने फराह खान अली को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुजैन खान की बहन पर भड़कीं उर्फी
  • उर्फी ने फरहा खान अली को दिखाया आईना

उर्फी जावेद बोल्ड और सिजलिंग होने के साथ बेहद बिंदास और धाकड़ भी हैं. उर्फी अक्सर ही अपने अतरंगी और रिवीलिंग कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, लेकिन फिर भी वो वही पहनती हैं, जो उन्हें पसंद है. अपने कपड़ों को लेकर उर्फी किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं करती हैं. अब उर्फी ने उनके कपड़ों को घटिया कहने पर सुजैन खान की बहन फराह खान अली की को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

Advertisement

फराह खान अली ने उर्फी के ड्रेसिंग पर किया था तंज

दरअसल, सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस से तंग आकर एक ट्वीट किया था. उर्फी जावेद के फैशन पर तंज कसते हुए फराह अली खान ने लिखा था- कहते हुए माफी मांगती हूं लेकिन इस यंग लड़की को उसके घटिया ड्रेसिंग के लिए फटकार लगाए जाने की जरूरत है. लोग उसका मजाक बना रहे हैं और वो सोचती है कि लोग उसके ड्रेसअप को पसंद करते हैं. उम्मीद करती हूं कोई उसे ये बात बताए. 

सुजैन खान की बहन पर भड़कीं उर्फी

फराह खान अली के इस कमेंट के बाद उर्फी जावेद भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई सारे नोट लिखकर फराह को करारा जवाब दिया है. उर्फी जावेद ने अपनी पहली स्टोरी में फराह खान अली के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा- फराह खान अली मैम, टेस्टफुल ड्रेसिंग आखिर होती क्या है? प्लीज मेरे लिए इसे डिफाइन करें. मुझे पता है कि मैं जिस तरह से ड्रेसअप करती हूं वो लोगों को पसंद नहीं है. मैं किसी बबल में नहीं जी रही हूं, लेकिन मैं लोगों की राय की परवाह नहीं करती.

Advertisement

Urfi Javed के फैशन ने किया Sussanne Khan की बहन का 'भेजा फ्राई', लिखा- इसकी फटकार लगनी चाहिए 

उर्फी ने आगे लिखा- आप डिजाइनर कपड़े पहनती हो तो ये टेस्टफुल हो जाते हैं? आपके रिश्तेदारों ने ऐसी फिल्मों प्रोड्यूस की हैं, जिसमें आइटम नंबर्स में महिलाएं बहुत छोटे कपड़े पहन चुकी हैं. क्या वो टेस्टफुल था. एक आइटम नंबर के लिए किसी महिला की बॉडी को सेक्शुलाइज करना वो ठीक है? आपको ये सब करने की जरूरत नहीं थी. स्टारकिड्स जो चाहते हैं वो पहनते हैं और वो टेस्टफुल होता है. 

बस ड्राइवर का बेटा आज है सुपरस्टार, आसान नहीं रहा KGF स्टार Yash का सफर, करोड़ों में है फीस

अपनी एक दूसरी स्टोरी में उर्फी ने फिर से फराह खान अली की लताड़ लगाते हुए लिखा- आपने कहा कि लोगों को मेरा ड्रेसिंग सेंस नहीं पसंद, तो मुझे बदल देना चाहिए. आपकी फैमिली के बारे में लोगों के पास बहुत कुछ है बोलने के लिए. क्या आपकी फैमिली उसे सुनकर खुद को बदलती है. स्टारकिड्स भी ट्रोल होते हैं अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए क्या आप उनके स्टाइल को बदलने के लिए कहोगी?  कल को लोग आपके बच्चों से कहेंगे कि उन्हें उनका चेहरा नहीं पसंद, तो उन्हें बदल देना चाहिए? क्या लॉजिक है. आप अपनी बेटी को ये सिखाओगी. आप जैसी महिला से इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने आपको किसी स्टारकिड को पब्लिकली ये सलाह देते हुए नहीं देखा.  

Advertisement

उर्फी ने अपनी तीसरी स्टोरी में फराह खान अली की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उर्फी ने लिखा- किसी महिला को नीचा नहीं दिखाना चाहती, लेकिन दोगलापन देखकर मुझे गुस्सा आता है. आप जो चाहती हैं पहन सकती हैं. कुछ भी पोस्ट  कर सकती हैं. ये टेस्टफुल है. लेकिन जो मैं पहनती हूं वो टेस्टफुल नहीं है?

 


बेबाक और बिंदास उर्फी जावेद ने फराह अली खान को पब्लिकली जवाब देकर ये तो साबित कर दिया है कि वो किसी के कुछ भी कहने से ना झुकेंगी और डरेंगी, उन्हें जो पसंद होगा वहीं पहनेंगी, चाहें कोई पसंद करे या फिर उन्हें ट्रोल करे. 

 

Advertisement
Advertisement