scorecardresearch
 

Urfi Javed ने की तालिबान के पतन की दुआ, बोलीं- अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो

तालिबान के इस बैन की आलोचना करते हुए उर्फी ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- तालिबान के जल्दी पतन होने की कामना करती हूं. अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो. उर्फी जावेद इससे पहले भी ऐसी घटनाओं की निंदा करती आई हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो ना मुस्लिम धर्म को मानती हैं और ना ही किसी मुस्लिम लड़के से शादी करेंगी.

Advertisement
X
 उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालिबान पर नाराज हुईं उर्फी जावेद
  • बोलीं- दूसरों पर अपना धर्म ना थोपे
  • इंटरनेट सेंसेशन हैं उर्फी जावेद

तालिबान ने जबसे अफगानिस्तान पर अपनी हुकूमत कायम है, वहां के नागरिकों की आजादी छिन गई है. उनका जीना दुभर हो गया है. आजादी पर लगी लगाम ने लोगों को घुटकर रहने को मजबूर कर दिया है. अब तालिबान ने नया नियम निकाला है. जिसके तहत अकेली महिलाओं का लॉन्ग डिसटेंस रोड ट्रिप बैन कर दिया गया है. इंटरटनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने तालिबान के इस फैसले की निंदा की है.

Advertisement

उर्फी ने की तालिबान के फैसले की निंदा

तालिबान के इस बैन की आलोचना करते हुए उर्फी ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- तालिबान के जल्दी पतन होने की कामना करती हूं. अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करो. उर्फी जावेद इससे पहले भी ऐसी घटनाओं की निंदा करती आई हैं. उर्फी जावेद खुद हिंदू धर्म को समझने की कोशिश कर रही हैं. वो मुस्लिम धर्म में भरोसा नहीं करतीं. पिछले दिनों उर्फी जावेद ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो उनकी मां और भाई मुस्लिम धर्म को मानते हैं. वे उन्हें भी इसे मानने के लिए फोर्स नहीं करते. 

Rajesh Khanna Biopic कन्फर्म, परिवार को होगा ऑब्जेक्शन? डायरेक्टर ने दिया जवाब
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

एक्ट्रेस ने कहा था कि वो ना मुस्लिम धर्म को मानती हैं और ना ही किसी मुस्लिम लड़के से शादी करेंगी. उर्फी जावेद अपने बेबाकपन की वजह से काफी फेमस हो गई हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो आजकल भगवद गीता पढ़ रही हैं और हिंदू धर्म को जानने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

Hrithik Roshan की शर्टलेस सेल्फी ने 'बढ़ाई गर्मी', किलर लुक पर फिदा हुए ये सेलेब्स
 

उर्फी अपने बेबाक बयानों की तरह अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस और अतरंगी ड्रेसअप के लिए ट्रोल किया जाता है. पिछले दिनों एक्ट्रेस एक कटआउट ड्रेस में नजर आई थीं जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा था क्या ड्रेस चूहे ने कुतर दी. बाद में उर्फी ने चूहे की फोटो शेयर कर उसे अपना ड्रेस डिजाइनर बताया था.

 

Advertisement
Advertisement