scorecardresearch
 

रिवीलिंग स्पोर्ट्स ब्रा- स्किन टाइट शॉर्ट्स पहनकर जिम पहुंचीं Urfi Javed, यूजर्स बोले- कपड़े पहनना भूल गई क्या?

उर्फी जावेद ने भले ही जिम जाना शुरू कर दिया है, लेकिन वो जिम की वजह से नहीं, बल्कि अपने सेक्सी जिम आउटफिट की वजह से चर्चा में हैं. उर्फी एक्सरसाइज करने भी फुल ऑन फैशन क्वीन बनकर जाती हैं. एक्ट्रेस का जिम लुक काफी स्टाइलिश और सुपर सिजलिंग हैं. 

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद का नया वीडियो आया सामने
  • जिम के बाहर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद

बोल्ड और अतरंगी फैशन से फैंस के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद को लाइमलाइट में बने रहना बखूबी आता है. उर्फी फैशन वर्ल्ड में अपनी सेक्सी ड्रेसेस और सिजलिंग लुक से तहलका मचाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. फैशन के बाद अब उर्फी ने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. जी हां, आप सबकी फेवरेट उर्फी अब जिम जाने लगी हैं. जिम के बाहर से उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाया उर्फी का वीडियो

अब आप सोच रहे होंगे कि जिम तो ज्यादातर एक्ट्रेसेस जाती हैं, तो इसमें नया क्या है? आप वीडियो देख लीजिए आपको भी समझ आ जाएगा. उर्फी जावेद ने भले ही जिम जाना शुरू कर दिया है, लेकिन वो जिम की वजह से नहीं, बल्कि अपने सेक्सी जिम आउटफिट की वजह से चर्चा में हैं. उर्फी एक्सरसाइज करने भी फुल ऑन फैशन क्वीन बनकर जाती हैं. एक्ट्रेस का जिम लुक काफी स्टाइलिश और सुपर सिजलिंग हैं. 

बैकलेस कट-आउट ड्रेस में Urfi Javed का किलर एटीट्यूड, यूजर्स बोले- एक्सपोज के सिवा कुछ नहीं आता क्या? 

जब Lata Mangeshkar ने की फोटोग्राफर की ऐसी मेहमान नवाजी, बोले- कभी भूल नहीं सकता 

इतना सिजलिंग हैं उर्फी का जिम लुक
उर्फी जावेद लाइट ब्लू कलर के जिम वियर में काफी स्टनिंग लग रही हैं. ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और स्किन टाइट शॉर्ट्स में उर्फी का जिम लुक भी काफी सेक्सी है. उर्फी ने हाई पोनीटेल बनाई हुई है. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस की खूबसूरत लग रही हैं. उर्फी का स्टनिंग जिम लुक देखकर कहना तो बनता है कि एक्ट्रेस वाकई में एक फैशन डीवा हैं. 

Advertisement

उर्फी पर फिर भड़के यूजर्स 
उर्फी का वीडियो सामने आते ही कुछ यूजर्स को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया है. कई यूजर्स उर्फी को उनके जिम लुक पर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अल्लाह से डरो बहन, ये दुनिया टेंपरेरी है. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये कपड़े पहनना भूल जाती है क्या?

एक और यूजर ने लिखा- इसको क्या हुआ है. क्या इसे कोई मेंटल प्रॉब्लम है?

 

Advertisement
Advertisement