scorecardresearch
 

'लव जिहाद नहीं है', उर्फी जावेद ने किया शीजान खान की फैमिली को सपोर्ट, बोलीं- काश किसी ने तुनिशा को मदद दी होती

तुनिशा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान जेल में हैं. तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, शीजान की फैमिली लगातार कह रही है कि उनका बेटा निर्दोष है. वहीं अब इस मामले में उर्फी जावेद ने शीजान की फैमिली का सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद, शीजान खान, फलक नाज
उर्फी जावेद, शीजान खान, फलक नाज

फैशन क्वीन उर्फी जावेद अपने स्टाइल के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. उर्फी को अकसर ही सोशल मीडिया पर गंभीर मुद्दों पर बात करते देखा जाता है. इस बार उर्फी इंस्टाग्राम पर शीजान खान की फैमिली के बारे में बात करती दिखीं. 

Advertisement

शीजान की फैमिली के सपोर्ट में उर्फी 
तुनिशा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान जेल में हैं. तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान को उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वहीं शीजान की मां और बहनों का कहना कि उनका बेटा बेकसूर है. तुनिशा अपनी लाइफ को लेकर परेशान चल रही थीं. इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया. शीजान की बहन फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे मामले में उनके भाई को गलत ठहराया जा रहा है. 

फलक नाज का वीडियो देखने के बाद उर्फी भी अपनी राय रखे बिना नहीं रह पाईं. उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है क्लीयर हो गया है कि ये लव-जिहाद नहीं है. उम्मीद करती हूं कि शीजान और उनकी फैमिली को इससे डील करने की ताकत मिले. तुनिशा लंबे समय से डिप्रेशन में थी. काश उसे मदद मिल पाती, तो वो खुद को इतना मजबूर फील ना करती.'

Advertisement
उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम पोस्ट

उर्फी ने ये पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया कि उन्हें तुनिशा के लिए दुख है, लेकिन वो शीजान की फैमिली के लिये भी कंर्सन हैं.  

तुनिशा की मां ने दी सफाई 
आज तक को दिए गए इंटरव्यू में तुनिशा की मां ने अपनी बेटी के मैसेज दिखाए थे. ये भी बताया था कि शीजान की फैमिली ने उनपर जो आरोप लगाए हैं. वो गलत हैं. वनिता शर्मा, तुनिशा को बहुत प्यार करती थीं. वनिता शर्मा ने ये भी कहा कि 'तुनिशा पिछले कुछ समय से उर्दू सीखने और बोलने लगी थी. ब्रेकअप के बाद उसने शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ ली थी, जिससे तुनिशा काफी परेशान रहने लगी थीं.'

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में दोनों ही फैमिली की तरफ से अब तक बहुत कुछ कहा जा चुका है. इस मामले में कौन सही और कौन गलत, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. बेहतर है कि कोर्ट का फैसला आने तक किसी को लेकर अपनी राय ना बनाई जाए. 

 

Advertisement
Advertisement