scorecardresearch
 

TRP में नंबर 1 शो Anupamaa की हीरोइन होती Urfi Javed, मगर EX बॉयफ्रेंड ने फंसा दिया पेच

उर्फी जावेद को आप सीरियल अनुपमा की स्टारकास्ट में देख सकते थे. जी हां, उर्फी जावेद इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनते बनते रह गई थीं. ये किसी सूत्र ने नहीं बल्कि खुद उर्फी जावेद ने बताया है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा में होने वाली थी उर्फी की कास्टिंग
  • इस वजह से नहीं कर पाईं शो में काम

पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीवी का नंबर वन शो बना हुआ है. शो पहले दिन से टीआरपी चार्ट में छाया हुआ है. क्योंकि शो लोकप्रिय हुआ इसकी वजह से सीरियल के सितारों को भी फेम मिल रहा है. उनकी पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ है. ऐसा ही कुछ बीबी ओटीटी फेम उर्फी जावेद के साथ हो सकता था. हो गए ना कंफ्यूज? आप सोच रहे होंगे कि अनुपमा का और उर्फी जावेद का क्या कनेक्शन? चलिए हम आपको बताते हैं.

Advertisement

अनुपमा में साथ काम करने वाले थे पारस-उर्फी, मगर...
बात ये है कि उर्फी जावेद को आप सीरियल अनुपमा की स्टारकास्ट में देख सकते थे. जी हां, उर्फी जावेद इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनते बनते रह गई थीं. ये किसी सूत्र ने नहीं बल्कि खुद उर्फी जावेद ने बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उर्फी ने खुलासा किया कि वो सीरियल अनुपमा में काम करने वाली थीं. लेकिन उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत ने पेच फंसा दिया. मालूम हो कि उर्फी और पारस कभी रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों ने सीरियल मेरी दुर्गा में साथ काम किया था.

Urfi Javed ने बताई Ex बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह, 'मेरे नाम के 3 टैटू बनाए, पूरे शरीर पर बनाता तब...'
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

इसी शो के दौरान वे प्यार में पड़े थे. लेकिन 9 महीने के बाद उनकी लव स्टोरी का द एंड हो गया था. उर्फी जावेद ने इंटरव्यू में कहा- पारस कलनावत मेरे साथ दोबारा काम नहीं करेगा. हम दोनों अनुपमा में साथ काम करने वाले थे. पारस ने अपनी टीम को कहा कि मुझे कास्ट ना किया जाए. उसकी गर्लफ्रेंड, मौजूदा या एक्स, जो भी हो, नहीं चाहती थी कि हम दोनों साथ में काम करे. ये काफी बचकानी बात है.

Advertisement

Antim Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म को नहीं मिली अच्छी ओपनिंग, धीमी शुरुआत
 

क्यों हुआ था पारस संग ब्रेकअप?
उर्फी जावेद ने पारस संग अपने ब्रेकअप की वजह भी बताई है. उर्फी के मुताबिक, पारस काफी पोजेसिव थे. वे बार बार उनके नाम के टैटू बनाकर उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करते थे. उर्फी ने पारस संग अपने रिलेशन को बचपने में हुई भूल कहा है. उन्होंने कहा कि वो ये रिश्ता शुरू होने के 1 महीने में ही खत्म करना चाहती थी. 

 

Advertisement
Advertisement