
उर्फी जावेद के बोल्ड और अतरंगी आउटफिट देखकर तो फैंस के होश हमेशा ही उड़ जाते हैं, लेकिन इस बार उर्फी की ड्रेस के साथ उनका हेयर स्टाइल देखकर भी लोगों के मुंह हैरानी से खुले के खुले रह गए. उर्फी जावेद अपने नए वायरल वीडियो में सिर से पैर तक, ऐसे अतरंगी लुक में नजर आ रही हैं, जिसे अगर समझने की कोशिश करेंगे तो आपका दिमाग भी घूम जाएगा.
इतनी ग्लैमरस है उर्फी जावेद की ड्रेस
सबसे पहले बात करते हैं उर्फी जावेद की ड्रेस की. हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी की ड्रेस बेहद बोल्ड है. एक्ट्रेस की ड्रेस के फ्रंट पर कटआउट डिजाइन है, जो उनकी ड्रेस को काफी रिवीलिंग बना रहा है. उर्फी की ड्रेस का कटआउट डिजाइन देखकर कई लोग ये भी सोच रहे होंगे कि आखिर एक्ट्रेस की ड्रेस टिकी कैसे है? जरा वीडियो को गौर से देखिए उर्फी की ड्रेस का कटआउट डिजाइन सिर्फ एक धागे पर टिका है. हो गए सुनकर हैरान?
उर्फी ने अपने इस लुक को गोल्डन हाई हील्स के साथ टीम अप किया है. एक्ट्रेस ने सुपर सेक्सी ड्रेस के साथ अपने मेकअप लुक को भी ग्लैम रखा है. आईलाइनर, ब्लशर और न्यूड लिपस्टिक में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
लव बर्ड्स की डिनर डेट! रेस्टोरेंट के बाहर Arslan Goni ने Sussanne Khan को लगाया गले और फिर...
BB OTT के बाद अब Roadies 18 में दिखेंगी Moose Jattana, बताया Sonu Sood संग काम करने का एक्सपीरियंस
उर्फी का सेफ्टी पिन वाला हेयर बन
इस बार उर्फी जावेद की ड्रेस के साथ उनका उनका हेयर लुक भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. उर्फी ने स्लीक साइड पार्टेड लुक लेकर हाई बन बनाया है और अपने जूड़े में उर्फी ने कई सारे सेफ्टी पिन्स लगाए हैं, क्यों हो गई ना सिट्टी गुल? लोगों को बालों में गजरे और गुलाब के फूल लगाते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन जूड़े को सेफ्टी पिन से डेकोटरेट करने का आइडिया तो सिर्फ उर्फी जावेद का ही हो सकता है.
उर्फी का सेफ्टी पिन वाला जूड़ा देखकर उड़े लोगों के होश
हर बार चर्चा उर्फी के कपड़ों की होती है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल ने लोगों को हैरान कर दिया है. उर्फी के जूड़े में सेफ्टी पिन्स देखकर एक यूजर ने लिखा- ये नया कार्टून कहां से आया है. एक और यूजर ने लिखा-कपड़े तो कपड़े अब बालों में भी पिन लगाने लगी है यार.
एक्ट्रेस की ड्रेस और हेयर स्टाइल देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि लाइमलाइट कैसे लूटनी है ये कोई उर्फी से सीखिए.