ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद जहां हो वहां कंट्रोवर्सी ना हो ऐसा भला हो सकता है क्या? अपनी बोल्डनेस से आए दिन सुर्खियों में छाए रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अदाओं के जलवे बिखेरे हैं. होली पर उर्फी का ये न्यू लुक उनके फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं.
होली पर उर्फी का नया बवाल
होली के मौके पर उर्फी जावेद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उर्फी जावेद हमेशा की तरह रिवीलिंग आउटफिट में दिखीं. उर्फी जावेद ने डार्क पर्पल कलर की आउटफिट पहनी थी. जिसके कटआउट अपर पार्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. उर्फी जावेद ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को पोज दिए, अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं, उर्फी ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप, हाई हील्स और ओपन हेयर्स के साथ टीमअप किया था.
Pushpa 2 के मेकर्स को बड़े प्रोडक्शन हाउस ने ऑफर की 400 करोड़ की डील!
उर्फी जावेद के इस लुक को हमेशा की तरह ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी की कटआउट ड्रेस का लोगों ने मजाक भी उड़ाया है. एक शख्स ने लिखा- कम से कम आज तो इसको नहीं दिखाते. होली खराब कर दी. वीडियो में उर्फी एक बच्चे संग फोटो क्लिक करा रही हैं, वहीं उसके पापा बेटे और उर्फी संग सेल्फी ले रहे हैं. इसका भी मजाक बनाया जा रहा है. यूजर लिखता है- बच्चे को बिगाड़ देगी उर्फी. एक यूजर ने लिखा- इसे कोई पकड़े दे दो.
The Kashmir Files पर बोले 'I am' के डायरेक्टर, 'डिस्टर्बिंग हैं थियेटर में अंदर के रिएक्शन'
उर्फी को भी अब ट्रोलिंग की आदत हो गई है. वैसे भी उन्हें लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. वो वहीं करती हैं जो चाहती हैं. अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना वे नहीं छोड़ती हैं. उर्फी ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है.