scorecardresearch
 

रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहनकर Urfi Javed ने दिखाया टशन, भड़के यूजर्स बोले- रमजान में तो शर्म कर ले

फैशन डीवा उर्फी जावेद यूं तो अक्सर ही हेटर्स के निशाने पर रहती हैं. लेकिन इस बार रमजान के पाक महीने में बेहद रिवीलिंग लुक में वीडियो शेयर करने पर फैंस उर्फी की लताड़ लगा रहे हैं. लेटेस्ट वीडियो में उर्फी का लुक वाकई में बेहद सिजलिंग है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोल्ड लुक में दिखीं उर्फी जावेद
  • फैंस उर्फी को कर रहे ट्रोल

'हम तो भई जैसे हैं, वैसे रहेंगे...'  ये गाना इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद पर बाखूबी जंचता है. आम जानता के बाद अब कई सेलेब्स भी उर्फी के रिवीलिंग फैशन सेंस को 'टॉर्चर' बताने लगे हैं. लेकिन बेबाक और बिंदास उर्फी एक से बढ़कर एक रिवीलिंग आउटफिट्स में अपना लुक शेयर करके उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं. 

Advertisement

बोल्ड लुक में उर्फी ने बिखेरा जलवा

उर्फी जावेद ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना इतना रिवीलिंग लुक शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें जरूर तेज हो सकती हैं. उर्फी जावेद ने नए वीडियो में जींस के साथ ना तो क्रॉप टॉप पहनी और ना ही ब्रालेट. उर्फी वीडियो में व्हाइट कलर की रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो सिर्फ एक पट्टी की तरह दिख रही है. अब इसे ट्यूब ब्रा कहेंगे भी या नहीं, ये तो उर्फी ही बता सकती हैं. इसके साथ उन्होंने हाथों में लॉन्ग ग्लव्ज भी पहने हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

व्हाइट इंडोवेस्टर्न आउटफिट में प्रेग्नेंट Sonam Kapoor ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरों में लगीं 'अप्सरा' 

उर्फी ने अपने  बोल्ड लुक के साथ पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है. आंखों को शिमरी आईशैडो और आईलाइनर के साथ अपने लुक को डिफाइन किया है. बालों में उर्फी ने हाई बन बनाया हुआ है. उर्फी फोन पर बात करते हुए अपने जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी का अंदाज और एटीट्यूड हमेशा की तरह फायरिंग हैं. 

Advertisement

उर्फी को यूजर्स की लताड़

लेकिन रमजान के पाक महीने में इतने रिवीलिंग लुक में उर्फी का वीडियो शेयर करना कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में उर्फी को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रमजान में तो शर्म कर ले बेशर्म. एक यूजर ने लिखा- रमजान चल रहे हैं, कुछ तो शर्म कर. 

Grammy 2022: पाकिस्तानी आर्टिस्ट Arooj Aftab ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, बोलीं- खुशी से बेहोश हो जाऊंगी 

 वहीं, उर्फी वीडियो में जो ट्यूब ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं, वो दिखने सिर्फ एक पट्टी लग रही है. इसपर भी लोग उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बाप रे सेलोटेप लगा रखी है कसम से. एक दूसरे यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- चोट लग गई है लगता है, तभी बैंडेज लगाई है. 

उर्फी का अंदाज देखकर तो यही कहेंगे कि उर्फी अपनी मर्जी की मालिक हैं, उन्हें जो पसंद है वो वहीं करती हैं, अब चाहें कोई ट्रोल करे या पसंद करे. 
 

 

Advertisement
Advertisement