
ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद जो भी करती हैं वो चर्चा में आ जाता है. उर्फी जावेद की नई पोस्ट पर फिर से बवाल हो गया है. उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ग्रीन कलर की मोनोकनी पहन वीयर्ड पोज दे रही हैं.
उर्फी जावेद वीयर्ड लुक पर हुईं ट्रोल
ग्रीन मोनोकनी के साथ उर्फी जावेद ने इसी कलर की ब्लॉक हील्स कैरी की हैं. वीडियो में उर्फी बैठकर पोज दे रही हैं. वे टशन दिखा रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी है. उनका मेकअप भी सटल है. उर्फी ने अपने लुक को हैवी पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है. वैसे मानना पड़ेगा उर्फी का ये टशन देखते ही बनता है.
नहीं पसंद आई उर्फी की अदाएं
लेकिन कई लोगों को हमेशा की तरह उर्फी की कातिलाना अदाएं पसंद नहीं आ रही हैं. वीडियो में उर्फी जिस एंगल में बैठकर पोज दे रही हैं उसे लेकर लोग अश्लील कमेंट्स कर रहे. कई लोगों का ये भी कहना है कि उर्फी को लोटा दे देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- एक लोटा भी ले लो पोज ज्यादा अच्छा लगेगा. दूसरे ने लिखा- कोई लोटा दे दो इसे.
AR Rahman की बेटी का रिसेप्शन, न्यूलीवेड Khatija की सादगी से इंप्रेस यूजर्स, बोले- क्या संस्कार हैं
इसके अलावा कुछ कमेंट्स तो बेहद ही अश्लील हैं जिनके बारे में बताया भी नहीं जा सकता. उर्फी जावेद के लिए वैसे ट्रोल होना कोई बड़ी बात नहीं है. वे आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर ट्रोल हुआ करती हैं. उर्फी का साफ कहना है कि उन्हें हेटर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें जो पसंद है वो बस वहीं करती हैं. उर्फी जावेद को चाहे ट्रोल किया जाए, लेकिन ये बात जरूर है कि वो फैशन और अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.