scorecardresearch
 

Urfi Javed ने बेल्ट को बनाया क्रॉप टॉप, यूजर बोला- नवरात्रि चल रही है ऐसा रूप मत दिखाओ

उर्फी जावेद ने अपना लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद ब्राउन लेदर पैंट्स और ब्लैक ब्रा पहने खड़ी पोज कर रही हैं. इसके बाद उनकी तरफ एक बेल्ट फेंकी जाती है. इस बेल्ट को उर्फी ने क्रॉप टॉप बनाकर पहना है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने क्रॉप टॉप बनाकर पहनी बेल्ट
  • यूजर्स ने लिये मजे

उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. रोज उर्फी अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, जिनमें उनके अलग-अलग लुक्स देखने को मिलते हैं. फैंस एक लुक से उबरे क‍ि उससे पहले ही उर्फी कुछ नया और पहले से ज्यादा अजीब पहनकर सामने आ जाती हैं. मुंबई भर में उर्फी जावेद घूमती और अपनी फोटो खिंचवाती हैं. आज के लुक की बात करें तो उर्फी जावेद ने अपनी बेल्ट को ही क्रॉप टॉप बनाकर पहन लिया है. 

Advertisement

उर्फी ने बेल्ट को बनाया क्रॉप टॉप

उर्फी जावेद ने अपना लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद ब्राउन लेदर पैंट्स और ब्लैक ब्रा पहने खड़ी पोज कर रही हैं. इसके बाद उनकी तरफ एक बेल्ट फेंकी जाती है. उर्फी बेल्ट को पकड़ती हैं. उसको बांधने जाती हैं और फिर अपना मन बदल लेती हैं. फिर वह घूमती हैं और बेल्ट को क्रॉप टॉप की तरह पहने नजर आती हैं. इसके बाद फिर से वह पोज देती हैं.

Urfi Javed-Kashmera Shah की कैटफाइट में कूदीं राखी सावंत, किसका किया सपोर्ट? 

इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा है, 'मैंने अपनी कमर की बेल्ट को क्रॉप टॉप की तरह इस्तेमाल किया. मैं सोच रही थी कि इस चौड़ी बेल्टों के साथ क्या किया जा सकता है. और अब मैं इसे क्रॉप टॉप की तरह इस्तेमाल कर रही हूं. बुरा नहीं है.' अपने इस अजब आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने सिल्वर इयररिंग्स पहने हैं. बालों को उन्होंने हाई बन में बांधा हुआ है और सामने कर्ल्स में कुछ बाल छोड़े हुए हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

कुछ यूजर्स उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट कर मजे लेने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नवरात्री चल रही है ऐसा रूप मत दिखाओ.' एक और ने लिखा, 'ये तो रणवीर से भी आगे निकल गई.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'छपरी प्रो मैक्स.' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'बस यही देखना बचा था.' कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो उर्फी के लुक की तारीफ कर रहे हैं.

Kashmera Shah ने उड़ाई Urfi Javed की खिल्ली, 'एयरपोर्ट पर टिकट लेकर जाया करो'

सेलेब्स से चल रही कैट फाइट

उर्फी जावेद इन दिनों सेलेब्स से भिड़ती नजर आ रही हैं. सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट किया था. इसके बाद उर्फी ने उन्हें काफी जबरदस्त जवाब दिया. अब उर्फी की कैट फाइट कश्मीरा शाह से चल रही है. कश्मीरा ने फराह खान अली की बात को सही बताया था. यह उर्फी को पसंद नहीं आया. उन्होंने कश्मीरा के फेम पर सवाल उठा दिए थे. इसके बाद कश्मीरा ने उर्फी की पढ़ाई के साथ-साथ एयरपोर्ट लुक की भी खिल्ली उड़ाई थी.

 

Advertisement
Advertisement